बांका: जिले में पुलिस को लॉकडाउन के बीच बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ 1 तस्कर को हिरासत में लिया है. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर ये सफलता हासिल की है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शौचालय में 777 बोतल शराब छिपाकर रखी गई है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस को अवैध शराब के साथ बाइक भी हाथ लगी.
अधिकारी ने दी जानकारी
उत्पाद विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर का नाम दिवाकर मंडल बताया गया है. वह गोड्डा जिले का रहने वाला है. गिरफ्तार तस्कर से बिना नंबर की होंडा शाइन बाइक से शराब लेकर आया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है. बताया जाता है कि तस्कर माराटीकर गांव के एक लड़के को शराब की डिलीवरी करने आया था. हालांकि, वह लड़का गिरफ्तार होने से पहले ही फरार हो गया.
दूसरी छापेमारी
वहीं, जिले के अमरपुर में अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में उत्पाद छापेमार दल ने तारडीह इलाके में नहर के पास जमीन के नीचे गाड़कर रखी दई विदेशी शराब की बोतलों को बरामद किया है. उनकी टीम में विभागीय आरक्षी सुनील कुमार, सौरभ कुमार, सैप के जवान विद्या और प्रजापति शामिल थे.