ETV Bharat / state

बांका: अपराध की योजना बना रहे 6 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद - एसपी अरविंद कुमार गुप्ता

सूचना के आधार पर जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने 6 बदमाशों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:37 AM IST

बांका: पुलिस को जिले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़े अपराध की योजना बना रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 1 देसी कट्टा, 5 कारतूस, 3 मोबाइल और 1 बाइक भी बरामद किया गया है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि 7 से 8 संदिग्ध व्यक्ति साहबगंज-बांका सड़क मार्ग पर अवस्थित तिलवरिया गांव के पास जुटे हैं.

सूचना के बाद बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. जब टीम वहां पहुंची तो पुलिस को देखकर सभी बदमाश भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने 6 बदमाशों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया है.

banka
अपराधियों के पास से बरामद हथियार

भागने में सफल रहे 2-3 अपराधी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे. दो से तीन अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल भी हुए. जिन 6 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है उनमें चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कामों के पप्पू कुमार तूरी, कैलाश कुमार, विजय राम, संजय कुमार शामिल हैं. जबकि सुरेंद्र यादव और भुनेश्वर यादव जमुई जिला के झाझा का रहने वाले हैं. गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी ने कहा कि पुलिस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है. वहीं, एसपी ने बताया कि शंभूगंज थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव में पिछले दिनों दो गुटों में हिंसक झड़प मामले में 20 लोगों को न्यायिक हिरासत में लिया गया है. साथ ही 27 लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

बांका: पुलिस को जिले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़े अपराध की योजना बना रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 1 देसी कट्टा, 5 कारतूस, 3 मोबाइल और 1 बाइक भी बरामद किया गया है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि 7 से 8 संदिग्ध व्यक्ति साहबगंज-बांका सड़क मार्ग पर अवस्थित तिलवरिया गांव के पास जुटे हैं.

सूचना के बाद बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. जब टीम वहां पहुंची तो पुलिस को देखकर सभी बदमाश भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने 6 बदमाशों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया है.

banka
अपराधियों के पास से बरामद हथियार

भागने में सफल रहे 2-3 अपराधी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे. दो से तीन अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल भी हुए. जिन 6 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है उनमें चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कामों के पप्पू कुमार तूरी, कैलाश कुमार, विजय राम, संजय कुमार शामिल हैं. जबकि सुरेंद्र यादव और भुनेश्वर यादव जमुई जिला के झाझा का रहने वाले हैं. गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी ने कहा कि पुलिस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है. वहीं, एसपी ने बताया कि शंभूगंज थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव में पिछले दिनों दो गुटों में हिंसक झड़प मामले में 20 लोगों को न्यायिक हिरासत में लिया गया है. साथ ही 27 लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.