ETV Bharat / state

पिलुआ के जंगल में पुलिस और SSP की बड़ी कार्रवाई, एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेड, 2 हैंड ग्रेनेड बरामद

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 4:29 PM IST

बांका (Banka Crime News) में एक बार फिर स्थानीय पुलिस और एसएसबी जवान को पिलुआ जंगल से दो हैंड ग्रेनेट, दो मास्केट और एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेड बरामद किया गया है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अवैध हथियार को बरामद किया. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बांका में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बांका: बिहार के बांका में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के नक्सल प्रभावित आनन्दपुर ओपी के पिलुआ जंगल (Police and SSB big action in Pilua forest) से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने जमीन के अंदर गाड़कर रखे दो मास्केट, दो हैंड ग्रेनेड के साथ एक क्विंटल विस्फोटक बनाने वाली अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है. बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह (Belhar SDPO Premchand Singh) के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने ये कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें-एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार

जंगल से हथियार और विस्फोटक बरामद: इस सम्बंध में एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद सिह ने बताया कि उन्हें किसी से गुप्त सूचना मिली कि पिलुआ जंगल मे कुछ नक्सलियों की गतिविधियों को देखा गया है. शायद नक्सली कोई मीटिंग कर रहे हैं या किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद वे एसएसबी के सहायक कमांडेन्ट अंजन सरकार, आनन्दपुर ओपी प्रभारी जितेंद कुमार और बिहार पुलिस के जवान के साथ दर्जन भर एसएसबी जवान को हथियार के साथ लेकर पिलुआ जंगल चले गए. जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान एक जगह जमीन के नीचे कुछ छिपा कर रखने का आभाष हुआ. उसकी खुदाई करने पर एक गढ़े से बोरे में बन्द एक क्विटल अमोनियम नाइट्रेड के साथ दो हैंड ग्रेनेड और दो मास्केट बरामद हुआ.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता: बांका पुलिस को यह दूसरी सफलता मिली है. इससे पूर्व भी पिछले महीने इसी जंगल से पुलिस और एसएसबी जवानों ने जमीन में छिपा कर रखा एक क्विंटल अमोनियम बरामद किया था. बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि पिलुआ जंगल का उपयोग इन दिनों हथियार छिपाने के लिए नक्सलियों द्वारा किया जा रहा है. जिसका उपयोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए यहां से ले जाकर किया जाता होगा. लेकिन पुलिस लगातार हथियार और विस्फोटक बरामद कर नक्सली के मनसूबे पर पानी फेर रही है.

ये भी पढ़ें-रोहतास में लेवी वसूली करने वाला कुख्यात नक्सली मोहन बिंद गिरफ्तार, SSB और पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली सफलता

बांका: बिहार के बांका में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के नक्सल प्रभावित आनन्दपुर ओपी के पिलुआ जंगल (Police and SSB big action in Pilua forest) से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने जमीन के अंदर गाड़कर रखे दो मास्केट, दो हैंड ग्रेनेड के साथ एक क्विंटल विस्फोटक बनाने वाली अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है. बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह (Belhar SDPO Premchand Singh) के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने ये कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें-एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार

जंगल से हथियार और विस्फोटक बरामद: इस सम्बंध में एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद सिह ने बताया कि उन्हें किसी से गुप्त सूचना मिली कि पिलुआ जंगल मे कुछ नक्सलियों की गतिविधियों को देखा गया है. शायद नक्सली कोई मीटिंग कर रहे हैं या किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद वे एसएसबी के सहायक कमांडेन्ट अंजन सरकार, आनन्दपुर ओपी प्रभारी जितेंद कुमार और बिहार पुलिस के जवान के साथ दर्जन भर एसएसबी जवान को हथियार के साथ लेकर पिलुआ जंगल चले गए. जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान एक जगह जमीन के नीचे कुछ छिपा कर रखने का आभाष हुआ. उसकी खुदाई करने पर एक गढ़े से बोरे में बन्द एक क्विटल अमोनियम नाइट्रेड के साथ दो हैंड ग्रेनेड और दो मास्केट बरामद हुआ.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता: बांका पुलिस को यह दूसरी सफलता मिली है. इससे पूर्व भी पिछले महीने इसी जंगल से पुलिस और एसएसबी जवानों ने जमीन में छिपा कर रखा एक क्विंटल अमोनियम बरामद किया था. बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि पिलुआ जंगल का उपयोग इन दिनों हथियार छिपाने के लिए नक्सलियों द्वारा किया जा रहा है. जिसका उपयोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए यहां से ले जाकर किया जाता होगा. लेकिन पुलिस लगातार हथियार और विस्फोटक बरामद कर नक्सली के मनसूबे पर पानी फेर रही है.

ये भी पढ़ें-रोहतास में लेवी वसूली करने वाला कुख्यात नक्सली मोहन बिंद गिरफ्तार, SSB और पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली सफलता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.