बांका: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बीजेपी के जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. राजस्व मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा बिहार के विकास और उत्थान के लिए काम किया है. पीएम की ओर से उठाए गए कदमों से बिहार के हर वर्ग और समूह को लाभ मिला है. उन्होंने बिहार की जनता को 4 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी है. ताकि बिहार आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा करने में सक्षम बन सके.
इसके अलावा बिहार में 12 हजार करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित परियोजनाओं की भी घोषणा प्रधानमंत्री करने वाले हैं. पिछले 8 दिनों में प्रधानमंत्री ने कृषि पशुपालन और मत्स्य से जुड़ी 294 करोड़, नमामि गंगे और शहरी विकास से जुड़ी 541 करोड़ और पेट्रोलियम क्षेत्र से जुड़ी 901 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. पीएम ने रेलवे के क्षेत्र में 2 हजार 720 करोड़ देने का काम किया है. इसके अलावा 1 हजार 262 करोड़ की लागत से बिहार में एक और एम्स की सौगात दी है. कोरोना से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड की तरफ से बिहार के बिहटा और मुजफ्फरपुर में डीआरडीओ की ओर से 500 बेड का अस्पताल भी बनाए गए.
71.72 लाख किसानों को मिल रहा है लाभ
रामनारायण मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में सीधे 6 हजार रुपए डाले जा रहे हैं. बिहार के 71 लाख 72 हजार किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं. सिंचाई और भंडारण सहित मत्स्य पालन विकास के लिए लगभग 3 हजार 100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई है. वहीं, राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया. युवाओं के कौशल विकास और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 हजार 550 करोड़ से एक लाख से अधिक युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करने का प्रावधान है. बिहार में नई रेल लाइन बिछाने के लिए 8 हजार 870 करो रुपया की परियोजनाओं की स्वीकृति भी दी गई है. पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 600 करोड़ की परियोजनाएं चल रही है. जिसमें बांका जिले का मंदार भी शामिल है. जहां रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है.
भागलपुर और दरभंगा में बन रहा है सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क
राजस्व मंत्री ने बताया कि बिहार में डिजिटल क्रांति लाने के लिए विशेष विशेष पैकेज के अंतर्गत 450 करोड़ का प्रावधान किया गया है. जिसके तहत भागलपुर और दरभंगा में 20 करोड़ की लागत से सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनाया जा रहा है. इसके अलावा बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑप्टिकल फाइबर केबल ही बिछाई जा रही है. 150 करोड़ की लागत से बिहार में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने विशेष पैकेज अंतर्गत बिहार में व्यवसायिक, आवागमन और व्यापार की पहुंच बढ़ाने के लिए 54 हजार 713 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. जिसमें बिहार में 27 हजार 775 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और विस्तार के साथ ही गंगा, सोन और कोसी नदी के ऊपर 5 पुलों का निर्माण कार्य शामिल है. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत भारत-नेपाल की सीमा पर 90 किलोमीटर सड़क के लिए 1 हजार 800 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
86 लाख परिवार को मिल रहा है उज्जवला योजना का लाभ
मंत्री ने बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार के बक्सर जिले में 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से 1 हजार 300 मेगावाट बिजली संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है. पंडित दीनदयाल ग्राम उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत 5 हजार 880 करोड़ रुपए का आवंटन भी दिया गया है. 86 लाख परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांका और पूर्वी चंपारण जिलों में पेट्रोलियम और एलपीजी के लिए 784 करोड़ के विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी कर चुके हैं. बांका के गैस बॉटलिंग प्लांट से रोजाना 40 हजार एलपीजी सिलेंडर में गैस की रिफिलिंग हो रही है और बिहार के साथ-साथ झारखंड के जिलों में भी लोगों को सुविधा मिल रही है.