ETV Bharat / state

बांकाः नियोजित शिक्षकों का फूटा गुस्सा, सरकारी आदेश पत्र को किया आग के हवाले - bihar latest news

माध्यमिक शिक्षक संघ के ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉ. अरुण कुमार यादव ने बताया कि शिक्षकों पर दमनकारी पत्र निकाला जा रहा है. मूल्यांकन नहीं करने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाया जा रहा है. साथ ही निलंबन की प्रक्रिया की जा रही है. इसके विरोध में शिक्षकों ने दमन पत्र को आग के हवाले किया है.

6297068
6297068
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 9:49 PM IST

बांकाः जिले में सरकार के दमनकारी नीतियों को लेकर नियोजित शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश है. इसी को लेकर सरकार की ओर से जारी किए गए दमनात्मक पत्र को शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर आग के हवाले कर दिया. साथ ही सरकार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की. माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव नागेश्वर प्रसाद साह ने कहा कि सरकार अगर अपने रवैये से बाज नहीं आती है. तो मुख्यमंत्री का भी पुतला दहन किया जाएगा और मांग पूरी होने तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.

दमनात्मक पत्र का किया पुतला दहन
माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के नियोजित शिक्षक लगातार कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर धरना पर बने हुए हैं. शिक्षकों की मांग के समर्थन में विपक्षी दलों के तमाम नेता भी शामिल हो गए हैं. बारी-बारी से विपक्षी दल के नेता धरना स्थल पर पहुंचकर शिक्षकों की समान काम, समान वेतन दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं. सरकार के दमनकारी नीति और जारी दमनात्मक पत्र का विरोध करते हुए दमन पत्र को शिक्षकों ने आग के हवाले कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

माध्यमिक शिक्षकों का आंदोलन जारी
शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज संविधान के खिलाफ माध्यमिक शिक्षक के संयुक्त सचिव नागेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराना और निलंबन करना गलत है. यह संविधान के खिलाफ है. इसलिए आज दमनात्मक दिवस मनाया गया है और सरकार को दिखाया कि अभी तो कागज ही फाड़ा गया है और जलाया गया है. आने वाले समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी पुतला दहन किया जाएगा. साथ ही बताया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

बांकाः जिले में सरकार के दमनकारी नीतियों को लेकर नियोजित शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश है. इसी को लेकर सरकार की ओर से जारी किए गए दमनात्मक पत्र को शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर आग के हवाले कर दिया. साथ ही सरकार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की. माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव नागेश्वर प्रसाद साह ने कहा कि सरकार अगर अपने रवैये से बाज नहीं आती है. तो मुख्यमंत्री का भी पुतला दहन किया जाएगा और मांग पूरी होने तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.

दमनात्मक पत्र का किया पुतला दहन
माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के नियोजित शिक्षक लगातार कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर धरना पर बने हुए हैं. शिक्षकों की मांग के समर्थन में विपक्षी दलों के तमाम नेता भी शामिल हो गए हैं. बारी-बारी से विपक्षी दल के नेता धरना स्थल पर पहुंचकर शिक्षकों की समान काम, समान वेतन दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं. सरकार के दमनकारी नीति और जारी दमनात्मक पत्र का विरोध करते हुए दमन पत्र को शिक्षकों ने आग के हवाले कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

माध्यमिक शिक्षकों का आंदोलन जारी
शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज संविधान के खिलाफ माध्यमिक शिक्षक के संयुक्त सचिव नागेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराना और निलंबन करना गलत है. यह संविधान के खिलाफ है. इसलिए आज दमनात्मक दिवस मनाया गया है और सरकार को दिखाया कि अभी तो कागज ही फाड़ा गया है और जलाया गया है. आने वाले समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी पुतला दहन किया जाएगा. साथ ही बताया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.