बांकाः जिले के अमरपुर नगर पंचायत स्थित गोला चौक के पास एक निजी क्लीनिक में इंजेक्शन देने के बाद मरीज की हालत बिगड़ गई. मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. लोगों की नाराजगी को देखते हुए डॉक्टर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने किया हंगामा
दरअसल, शुक्रवार की देर शाम अमरपुर बाजार के गोल चौक स्थित डॉ. अंजनी कुमार के निजी क्लीनिक पर नगर पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह दिग्घी पोखर निवासी सुदामा देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसे देखते हुए डॉक्टर ने कंपाउंडर से इंजेक्शन देने को कहा. इसके बाद मरीज की तबियत और बिगड़ गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. यह देखकर परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1532 लोगों की मौत
पुलिस ने लोगों को कराया शांत
बताया जा रहा है कि डॉ. अंजनी कुमार के निजी क्लीनिक में प्राथमिक विद्यालय चतरा के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन उर्फ पंकज कुमार कंपाउंडर का काम करता है. प्रधानाध्यापक अपने स्कूल से गैरहाजिर रहकर डॉक्टर का निजी क्लीनिक चलाने का काम करता है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को करवाई का भरोसा दिलाकर शांत कराया. इसके बाद परिजन मरीज को इलाज के लिए भागलपुर लेकर गए.