ETV Bharat / state

घर-घर बनाये गये शिवलिंग, संपन्न हुई सालों से चली आ रही पंजवारा लखनपुरा काली मंदिर की ये पूजा - पंजवारा लखनपुरा काली मंदिर

बांका के पंजवारा लखनपुरा में हर साल काली मंदिर में विशेष पूजा संपन्न करायी जाती है. जिसमें पार्थिव शिवलिंग की पूजा की जाती है. इस दौरान मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया जाता है.

Anniversary of Kali Mandir
काली मंदिर का वार्षिकोत्सव
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 8:45 PM IST

बांका(पंजवारा): जिले के पंजवारा लखनपुरा काली मंदिर के विशेष पूजन के दौरान बीते 5 दिनों से घर-घर मिट्टी के शिवलिंग बनाकर मंदिर में पहुंचाए गये. वहीं, समापन के दिन तक 100 बार संपूर्ण चंडी पाठ का वाचन मंदिर परिसर में विद्वान पंडितों की ओर से किया गया.

पार्थिव शिवलिंग पूजन
पूजा के आखिरी दिन श्रद्धालुओं की विशेष आस्था का दृश्य मंदिर परिसर में देखने को मिला. पार्थिव शिवलिंग पूजन और चंडी पाठ वाचन के बाद हवन यज्ञ आहूत मंत्रोच्चार किया गया. इस दौरान समस्त पूजन संस्कार पंडित विपिन मिश्रा की अगुवाई में संपन्न किया गया. पूजन उत्सव संपन्न होने के बाद महाप्रसाद और भोज भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें बारी-बारी से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महा प्रसाद का भोग ग्रहण किया.

हर साल होती है पूजा
मंदिर के पुजारी ने बताया कि बांका के पंजवारा स्थित लखनपुरा काली मंदिर में हर साल सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन का विशेष महोत्सव होता है. धार्मिक रीति रिवाज के साथ यह पूजा संपन्न कराया जाती है.पूजा के इस विशेष उत्सव को संपन्न कराने के दौरान विश्वम्भर झा, आशुतोष बिहारी झा, अधिवक्ता राजेन्द्र मिश्रा, प्रणय झा, और सुभाष झा महत्वपूर्ण भूमिका रही.

बांका(पंजवारा): जिले के पंजवारा लखनपुरा काली मंदिर के विशेष पूजन के दौरान बीते 5 दिनों से घर-घर मिट्टी के शिवलिंग बनाकर मंदिर में पहुंचाए गये. वहीं, समापन के दिन तक 100 बार संपूर्ण चंडी पाठ का वाचन मंदिर परिसर में विद्वान पंडितों की ओर से किया गया.

पार्थिव शिवलिंग पूजन
पूजा के आखिरी दिन श्रद्धालुओं की विशेष आस्था का दृश्य मंदिर परिसर में देखने को मिला. पार्थिव शिवलिंग पूजन और चंडी पाठ वाचन के बाद हवन यज्ञ आहूत मंत्रोच्चार किया गया. इस दौरान समस्त पूजन संस्कार पंडित विपिन मिश्रा की अगुवाई में संपन्न किया गया. पूजन उत्सव संपन्न होने के बाद महाप्रसाद और भोज भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें बारी-बारी से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महा प्रसाद का भोग ग्रहण किया.

हर साल होती है पूजा
मंदिर के पुजारी ने बताया कि बांका के पंजवारा स्थित लखनपुरा काली मंदिर में हर साल सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन का विशेष महोत्सव होता है. धार्मिक रीति रिवाज के साथ यह पूजा संपन्न कराया जाती है.पूजा के इस विशेष उत्सव को संपन्न कराने के दौरान विश्वम्भर झा, आशुतोष बिहारी झा, अधिवक्ता राजेन्द्र मिश्रा, प्रणय झा, और सुभाष झा महत्वपूर्ण भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.