बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरोशन गांव में धान की पुंज में आग लग गई. इससे पांच किसानों की मेहनत से उपजाई फसल जलकर राख हो गई. हालांकि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
धान का पुंज जलकर हुआ राख
जानकारी के अनुसार चकरोशन गांव के एक खलियान में आचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे खलियान में फैल गई. यहां पांच किसानों के करीब 25 बीघे में धान की फसल लगाई थी जो जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन जबतक दमकल पहुंचते धान का पुंज जलकर राख हो चुका था.
किसानों को हुआ पांच लाख का नुकसान
ग्रामीणों ने बताया कि जिस खलिहान में आग लगी वहां गांव के बालेश्वर यादव, विकास यादव, डोमी यादव, प्रदीप यादव और दिलीप यादव ने धान की तैयारी करने के लिए पुंज लगाकर रखा था. आग इतनी भयानक थी कि आसपास के कुछ घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों के मुताबिक धान की पुंज में आग लगने की वजह से लगभग पांच लाख का नुकसान हुआ है.