बांका: जिले में कोरोना महामारी से बेखबर और लापरवाह लोगों ने ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम रजौन प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के बाबरचक गांव में कराया गया. इस ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में नर्तकियों के साथ स्थानीय लोग भी जमकर थिरके और शराब की महफिल भी सजी रहीं.
ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन
जिले में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखकर देर रात तक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम होता रहा. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ भी जुटी हुई थी. वहीं नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस इस घटना से अनजान बनी रही. हालांकि एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के संज्ञान में यह मामला आते ही जनक पासवान नामक आयोजनकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
श्राद्ध के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन
गांव में किसी श्राद्ध कर्म के शांति भोज के नाम पर यह कार्यक्रम किया गया. वहीं नृत्य संगीत का आनंद उठाने वाले ग्रामीणों की भीड़ काफी देर रात तक जमी रही. नृत्यकारों के नृत्य पर कुछ दर्शकों ने शराब भी पिए. इसके साथ ही लोगों ने लॉकडाउन का खुलेआम धज्जियां उड़ाया.
क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया था आयोजन
नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के एक गांव में अभी कुछ दिनों पूर्व क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इस टूर्नामेंट में भी चीयर गर्ल्स थिरकती नजर आई थी. कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन में आर्केस्ट्रा और नृत्य जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने का यह मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आयोजनकर्ता गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई. इसके साथ ही आयोजनकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अपने दायित्व को लेकर पूरी तरह सजग है और ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रही है.