बांका: बिहार के बांका में गुरुवार को तेज बारिश हुई. इसी दौरान ठनका की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना अमरपुर थानाक्षेत्र के भरको गांव की है. मृतक मवेशी को चराने के लिए वनवर्षा बहियार गया था. तभी तेज बारिश होने लगी. ऐसे में वह बारिश से बचने के लिए एक आम के पेड़ के नीचे छुप गया. तभी आसमान से ठनका उसके ऊपर गिर और उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें: बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत, 6 जिलों में आसमानी आफत से कोहराम
अपने घर लौट रहा था मृतक: ठनका से मारे गए व्यक्ति की पहचान भरको गांव के 40 वर्षीय निरंजन चौधरी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अंधेरा होते ही सभी मवेशी अपने घर की ओर आ गये. निरंजन को नहीं देखकर परिजनों ने खोजबीन की तो देर रात निरंजन का शव बहियार में मिला. घटना के बाद मृतक की पत्नी कुमकुम देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गांव में मातम: ठनका से मौत की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया दिवाकर झा घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना की जानकारी अमरपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही दारोगा पवन कुमार, ज्योती रानी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
सीओ से मुआवजा की मांग की: पंचायत के मुखिया दिवाकर झा ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा के तहत हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.आज आपदा की कहर ने पांचों बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया है. पंचायत के मुखिया ने सीओ वत्सांक कुमार से अविलंब आपदा के तहत सरकारी सहायता मृतक के परिजनो को देने की मांग की.