ETV Bharat / state

Banka Crime News: बांका गोलीबारी कांड में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

बांका (Banka) में गुरुवार देर रात ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस घटना में एक की व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे.

Banka murder case
Banka murder case
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 2:31 PM IST

बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले में पुलिस अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है. बीते दिनों सरकारी जमीन पर ट्रैक्टर लगाने को लेकर हुई अंधाधुंध गोलीबारी में पुलिस ने छापेमारी कर एक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विष्णु देव महाराणा के रूप में की गई है.

बता दें कि मामला जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर चंगेरी गांव की है. इस गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौक पर ही मौत हो गई थी. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें - बांका: बम और चाकू की नोक पर UBI के सीएसपी केंद्र में लूट, महिला कर्मचारी के साथ मारपीट

इलाके में पुलिस की तैनाती
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हालात पर नजर गड़ाए हुए हैं. साथ ही हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. गुरुवार की देर रात ही विष्णु देव महाराणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड में उसे भी आरोपी बनाया गया है. वहीं, गांव में अभी तनाव का माहौल है, इसलिए पुलिस लगातार कैंप कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान दिनेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू यादव के रूप में हुई थी. घायलों की पहचान दिनेश यादव एवं उसके 33 वर्षीय पुत्र अटल यादव और सिलधर यादव के 34 वर्षीय पुत्र सुबोध यादव के रूप में हुई थी. इसके अलावा बिहारी यादव भी घायल है.

क्या था पूरा मामला
घटना के संबंध में मृतक के भाई सागर यादव ने बताया कि सरकारी जमीन पर ट्रैक्टर खड़ी कर उसकी सफाई कर रहे थे. इसी दौरान विष्णु देव महाराणा महाराणा सहित उसके पूरे परिवार के सदस्य पहुंचे और जमीन पर अपना आधिपत्य जमाते हुए पक्की सड़क से ट्रैक्टर हटा कर कच्ची जमीन पर लगाने को कहा. गाली-गलौज भी करने लगे.

फायरिंग में एक की मौत
मृतक के भाई सागर यादव ने बताया कि पहले तो आरोपियों ने जमकर लाठी-डंडे चलाये. उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आंख में गोली लगने के बाद गुड्डू यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अटल और सुबोध यादव को सिर और छाती में गोली लगी है. दोनों घायलों का बाराहाट अस्पताल में चल रहा था. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं, अटल यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर से भी बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें - Banka Crime News: ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में युवक की हत्या, 3 घायल

बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले में पुलिस अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है. बीते दिनों सरकारी जमीन पर ट्रैक्टर लगाने को लेकर हुई अंधाधुंध गोलीबारी में पुलिस ने छापेमारी कर एक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विष्णु देव महाराणा के रूप में की गई है.

बता दें कि मामला जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर चंगेरी गांव की है. इस गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौक पर ही मौत हो गई थी. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें - बांका: बम और चाकू की नोक पर UBI के सीएसपी केंद्र में लूट, महिला कर्मचारी के साथ मारपीट

इलाके में पुलिस की तैनाती
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हालात पर नजर गड़ाए हुए हैं. साथ ही हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. गुरुवार की देर रात ही विष्णु देव महाराणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड में उसे भी आरोपी बनाया गया है. वहीं, गांव में अभी तनाव का माहौल है, इसलिए पुलिस लगातार कैंप कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान दिनेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू यादव के रूप में हुई थी. घायलों की पहचान दिनेश यादव एवं उसके 33 वर्षीय पुत्र अटल यादव और सिलधर यादव के 34 वर्षीय पुत्र सुबोध यादव के रूप में हुई थी. इसके अलावा बिहारी यादव भी घायल है.

क्या था पूरा मामला
घटना के संबंध में मृतक के भाई सागर यादव ने बताया कि सरकारी जमीन पर ट्रैक्टर खड़ी कर उसकी सफाई कर रहे थे. इसी दौरान विष्णु देव महाराणा महाराणा सहित उसके पूरे परिवार के सदस्य पहुंचे और जमीन पर अपना आधिपत्य जमाते हुए पक्की सड़क से ट्रैक्टर हटा कर कच्ची जमीन पर लगाने को कहा. गाली-गलौज भी करने लगे.

फायरिंग में एक की मौत
मृतक के भाई सागर यादव ने बताया कि पहले तो आरोपियों ने जमकर लाठी-डंडे चलाये. उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आंख में गोली लगने के बाद गुड्डू यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अटल और सुबोध यादव को सिर और छाती में गोली लगी है. दोनों घायलों का बाराहाट अस्पताल में चल रहा था. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं, अटल यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर से भी बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें - Banka Crime News: ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में युवक की हत्या, 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.