बांका: बिहार के बांगा जिले के चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी अंतर्गत उत्तरी वारने पंचायत के नारायण डीह गांव के एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या (Old man murder in Banka) कर दी गई. मृतक खूबलाल दास झाड़फुक का काम करता था. परिजन बताते हैं कि नारायणडीह गांव के बगल प्राण टोला में रविवार को सुरेश दास के घर झाड़फूंक के लिए गया था. सुरेश दास जो दोनों आंखों से अंधा है. उससे पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि खूबलाल दास उसके घर पर आया था और बीमार व्यक्ति को झाड़फूंक कर शाम को वापस निकल गया था.
ये भी पढ़ें- वैशाली में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, रंगदारी नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
बुजुर्ग की हत्या: स्वजन बताते हैं कि रात को वह घर वापस नहीं आया तो घर वाले कि चिंता बढ़ गयी और स्वजन उनकी खोज करने लगे. सुबह जब कुछ ग्रामीण बच्चे स्कूल जा रहे थे तो गांव से 100 मीटर की दूरी पर काली मंदिर दमगी बहियार में उसकी लाश खून से लथपथदेख इसकी सूचना गांव वालों दिया. सूचना पर स्वजन सहित आम ग्रामीण ने जाकर मृतक की पहचान किया. मृतक के लाश को देखने पर स्पष्ट लग रहा था कि उसके सिर पर पीछे से धारदार हथियार से हमला किया गया था. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी है.
दो लोग गिरफ्तार: परिजनों के मुताबिक उसके गोतिया ब्रह्मदेव दास और उसके पुत्र से मृतक का जमीनी विवाद चलता था. उन लोगों ने ही उसकी हत्या किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. इस हत्या के बाद गांव में काफी दहशत है. मृतक को दो पुत्र हैं, जो बाहर रह कर कमाता है. ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी मृतक के स्वजन से कोई आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी.