ETV Bharat / state

बांका मंडल कारा का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, डेढ़ घंटे तक चला छापेमारी अभियान - मंडल कारा का निरीक्षण

पदाधिकारियों ने मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने लगभग डेढ़ घंटे तक छापेमारी की. हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया.

मंडल कारा का निरीक्षण
मंडल कारा का निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 12:46 PM IST

बांका: डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न पदाधिकारियों ने मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. हालांकि डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी में एक भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. मंडल कारा के विभिन्न वार्ड की जांच के लिए पदाधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर एक साथ छापेमारी की गई.

इसे भी पढ़ें: 5 मिनट पहले निकली थी पुलिस गाड़ी, 30 सेकेंड में ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने लूट लिए 20 लाख का सोना

जेल का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान भारी संख्या में पुलिस जवानों की मौजूदगी में डेढ़ घंटे तक निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने जेल पहुंचकर कैदियों से मुलाकात की. साथ ही वहां के खानपान और दूसरी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान जेल के अंदर सामानों के क्रय से संबंधित कागजातों की गहन जांच की और जेल कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.

महिला वार्ड की जांच
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जेल के अंदर चार खंड के सभी वार्डों के साथ-साथ महिला वार्ड की भी जांच की गई. जेल की जांच के लिए अलग-अलग पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. सभी टीम ने एक साथ मंडल कारा के विभिन्न वार्डों का जांच किया. हालांकि अधिकारियों के जांच के क्रम में बांका मंडल कारा में कैदियों के बीच हड़कंप मचा रहा.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: कटिहारः दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर और खलासी की मौत

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर ही मंडल कारा की जांच की गई. मंडल कारा में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई. हालांकि कैदियों को दी जाने वाली सुविधा को लेकर उनसे बात भी की गई. जेल में बंद कैदियों को बेहतर सुविधा मिल रही है. -मनोज कुमार चौधरी, एसडीएम

मंडल कारा में 700 से अधिक कैदी
बता दें कि बांका मंडल कारा में 700 से अधिक महिला और पुरुष कैदी हैं. बांका मंडल कारा के जेलर सुजीत कुमार के के माध्यम से कैदियों के बीच पठन-पाठन से लेकर अन्य प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई है. साथ ही समय-समय पर कैदियों के बीच कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.

बांका: डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न पदाधिकारियों ने मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. हालांकि डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी में एक भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. मंडल कारा के विभिन्न वार्ड की जांच के लिए पदाधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर एक साथ छापेमारी की गई.

इसे भी पढ़ें: 5 मिनट पहले निकली थी पुलिस गाड़ी, 30 सेकेंड में ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने लूट लिए 20 लाख का सोना

जेल का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान भारी संख्या में पुलिस जवानों की मौजूदगी में डेढ़ घंटे तक निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने जेल पहुंचकर कैदियों से मुलाकात की. साथ ही वहां के खानपान और दूसरी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान जेल के अंदर सामानों के क्रय से संबंधित कागजातों की गहन जांच की और जेल कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.

महिला वार्ड की जांच
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जेल के अंदर चार खंड के सभी वार्डों के साथ-साथ महिला वार्ड की भी जांच की गई. जेल की जांच के लिए अलग-अलग पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. सभी टीम ने एक साथ मंडल कारा के विभिन्न वार्डों का जांच किया. हालांकि अधिकारियों के जांच के क्रम में बांका मंडल कारा में कैदियों के बीच हड़कंप मचा रहा.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: कटिहारः दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर और खलासी की मौत

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर ही मंडल कारा की जांच की गई. मंडल कारा में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई. हालांकि कैदियों को दी जाने वाली सुविधा को लेकर उनसे बात भी की गई. जेल में बंद कैदियों को बेहतर सुविधा मिल रही है. -मनोज कुमार चौधरी, एसडीएम

मंडल कारा में 700 से अधिक कैदी
बता दें कि बांका मंडल कारा में 700 से अधिक महिला और पुरुष कैदी हैं. बांका मंडल कारा के जेलर सुजीत कुमार के के माध्यम से कैदियों के बीच पठन-पाठन से लेकर अन्य प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई है. साथ ही समय-समय पर कैदियों के बीच कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.