बांका: जिले में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में सीएम नीतीश कुमार के पक्ष में जनसभा किया. इस दौरान राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कभी मानव शृंखला में उनके साथ हाथ पकड़ कर साथ खड़े थे. आज वो अंदर है. लेकिन उनके पार्टी के लोग शराबबंदी के खिलाफ बोल रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग समाज मे झगड़ा लगाते हैं. उनको काम में कोई दिलचस्पी नहीं है. समाज को तोड़ना चाहते हैं. इससे उनका लाभ मिल सके. लेकिन एनडीए सरकार समाज को जोड़ने का काम करती है. कुछ लोगों को सिर्फ सत्ता धन अर्जित करने के लिए चाहिए. यदि धन कमाना है तो मेहनत करो. बिना काम के धन नहीं कमाना चाहिए.
इसके साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि शराबबंदी पर आज जो लोग गलत बता रहे हैं. कभी मानव शृंखला के दौरान उनके साथ हाथ पकड़ कर खड़े थे. आज वो अंदर है. लेकिन उनकी पार्टी के लोग शराबबंदी के खिलाफ बोल रहे हैं. गरीब लोग सारी कमाई शराब पर बर्बाद कर देते थे. इससे महिला और बच्चे दोनों परेशान रहते थे. आज इस फैसला से सभी खुश हैं.
गिरधारी यादव के प्रचार में पहुंचे थे
जिले के पीबीएस कॉलेज के मैदान पर एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव के पक्ष में जनसभा संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान समर्थकों की काफी भीड़ थी. एनडीए कार्यकर्ता इस सभा के लिए तैयारी में कई दिनों से जुटे हुए थे. इसको लेकर प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम किये थे.