रांची/पटनाः बांका जिले के मदरसा में हुए बम ब्लास्ट की जांच एनआईए करेगी और झारखंड से लिंक है या नहीं, इसकी तहकीकात करेगी. दरअसल अइस धमाके में मारा गया मौलवी झारखंड के देवघर जिले का रहने वाला था. एनआईए की अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और पता लगाया जा रहा है कि झारखंड के किसी व्यक्ति ने मदरसा में विस्फोटक तो नहीं रखवाया था.
यह भी पढ़ेंः बांका विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा, मदरसे के अंदर IED ब्लास्ट का अंदेशा
यह है मामला
बिहार के बांका जिले के नवटोलिया स्थित नूरी मस्जिद के समीप मदरसा में बम विस्फोट हुआ था. इस ब्लास्ट में मदरसा पूरी तरह ध्वस्त हो गया. इस बम विस्फोट से आसपास का इलाका थर्रा उठा था. घटना में जिस मौलवी की मौत हो गई थी, उसका झारखंड से संबंध है. यही कारण है कि अब ब्लास्ट मामले में झारखंड का लिंक भी खंगाला जा रहा है.
सांसद निशिकांत ने भी किया ट्वीट
सांसद निशिकांत दुबे ने ब्लास्ट मामले में ट्वीट किया है. सांसद ने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि झारखंड के संताल परगना के गोड्डा, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज और दुमका जिले के मदरसों की भी जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही यहां के लोगों की नागरिकता की भी जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Banka Madarsa Blast: मदरसा ब्लास्ट में आतंकी कनेक्शन नहीं, IED नहीं देशी बम से हुआ धमाका- SP