बांका: जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना केंद्र पर विभिन्न पार्टी के प्रत्याशियों का आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पीबीएस कॉलेज बांका पहुंचे बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री व भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल ने बताया कि उनकी जीत सुनिश्चित है और बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि जनता पूरी तरह से एनडीए के साथ है और बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने वाली है. साथ ही उन्होंने बताया कि बांका विधानसभा क्षेत्र से उनकी जीत सुनिश्चित है. जनता ने अपार समर्थन दिया है. एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
सारे समीकरण एनडीए के पक्ष में
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि सारे समीकरण को साधने के बाद यह पता चला है कि बिहार में हर हाल में एनडीए की सरकार बनना तय है. इसमें किसी प्रकार का कोई दुविधा आशंका नहीं है. जनता ने दिल खोलकर एनडीए के पक्ष में मतदान किया है. मतगणना के रुझान आने के बाद से ही पता चल जाएगा कि एनडीए को बिहार के लोगों ने कितना समर्थन और प्यार दिया है.