बांका: बिहार के बांका में रंगदारी मामले में महिला समेत तीन फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार (Three Naxal Arrested Include Woman In Banka) किया गया है. चांदन थाना क्षेत्र के पीलुवा जंगल से पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों फर्जी नक्सलियों को करीब 20 हजार रुपये कैश, एंड्राइड मोबाइल और दो छोटे की-पैड वाले मोबाइल के साथ पकड़ा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जंगल के नजदीक गांव के स्थानीय लोगों ने रंगदारी मांगने का शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए तीनों फर्जी नक्सलियों को धर दबोचा है.
पढ़ें- औरंगाबाद में भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर गिरफ्तार, 18 आपराधिक मामले में अभियुक्त
महिला समेत तीन फर्जी नक्सली गिरफ्तार: यह मामला आनंदपुर ओपी क्षेत्र (Anandpur OP Area) के पीलूवा जंगल का है. जहां बीते रविवार को पुलिस की टीम ने बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह (SDPO Premchandra Mishra) के नेतृत्व में एसएसबी बटालियन बेलहर कैंप और आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार और पुलिस बल के संयुक्त प्रयास से जंगल में कार्रवाई करते हुए महिला समेत तीन फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्तार किये गये नक्सलियों को करीब 20000 रुपये कैश,एक एंड्राइड मोबाइल और दो छोटा मोबाइल भी बरामद किया है.
"आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पिपराडीह गांव निवासी टहलू पंडित ने बीते 20 अगस्त को आनंदपुर ओपी थाना में रंगदारी मांगने का शिकायत दर्ज किया था. इस शिकायत में बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने नक्सली का भय दिखाकर 2लाख रुपये की रंगदारी का मांग किया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए हमारी टीम ने तथाकथित मोबाइल नंबर की लोकेशन ली और इस वारदात में सम्मिलित बेलहर थाना क्षेत्र के जुगल यादव (पिता बिंदेश्वरी यादव) ग्राम खोटा, विकास प्रसाद सिंह (पिता स्वर्गीय बसंत प्रसाद सिंह) ग्राम झिगूलिया और सुलेखा देवी (पति सुदीप सिंह) ग्राम कदवारा निवासी को गिरफ्तार किया गया है'.- जितेंद्र कुमार, ओपी अध्यक्ष, आनंदपुर
सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार हुए आरोपियों ने बताया कि फर्जी सिम इस्तेमाल करते थे और नक्सली होने का भय दिखाकर लोगों से ठगी करने का काम करते थे. जिसे लेकर आनंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में शामिल गिरोह के गहन पूछताछ में जुटी है.
यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड में सक्रिय 18 लाख का इनामी रिजनल कमांडर विनय यादव समेत तीन नक्सली गिरफ्तार