बांका: जिले के अमरपुर प्रखंड के एक मुखिया की हत्या का मामला सामने आया है. मुखिया का शव भागलपुर के एक तालाब से बरामद किया गया है. शव के जख्मों से मालूम होता है कि मुखिया की गला रेत कर हत्या की गई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
भागलपुर में बरामद शव बांका जिले के अंतर्गत अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के मुखिया रवींद्र हरिजन का बताया जा रहा है. शव भागलपुर हवाई अड्डे के पास जिच्छो पोखर से बरामद किया गया है. वहीं, जानकारी के अनुसार मुखिया रात तकरीबन 8 बजे अपने घर पर ही था. वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो उसी समय रवींद्र को ऑटो से कहीं जाते देखा गया. वो शर्ट पैंट में घर से निकले थे, जबकि शव में लूंगी और बनियान पहने हुए हैं.
-
पाकिस्तान की जेल में कैद है बेटा! 20 साल से राह देख रही बूढ़ी मां#BiharKaKulbhushan #SaveSonOfBihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/eIit6m7MTs
">पाकिस्तान की जेल में कैद है बेटा! 20 साल से राह देख रही बूढ़ी मां#BiharKaKulbhushan #SaveSonOfBihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 5, 2019
https://t.co/eIit6m7MTsपाकिस्तान की जेल में कैद है बेटा! 20 साल से राह देख रही बूढ़ी मां#BiharKaKulbhushan #SaveSonOfBihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 5, 2019
https://t.co/eIit6m7MTs
जल्द गिरफ्तार हो हत्यारा- मुखिया संघ
इस पूरे मामले के बाद मुखिया के गांव में सनसनी का माहौल है. वहीं, अमरपुर प्रखंड मुखिया संघ के प्रवक्ता सूर्यदेव सिंह ने पुलिस उच्चाधिकारियों से मांग की है कि मुखिया रवींद्र हरिजन की हत्या के मामले की गंभीरता से जांच की जाए. जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार किया जाए. सूर्यदेव ने दोषियों को अधिक से अधिक सजा देने की मांग की है.