बांका : बिहार के बांका में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए. हादसा वैदपुर पंचायत स्थित मझगाय भट्टाचक गांव की है. शनिवार की देर शाम को घर की कच्ची दीवार गिरने से मलवे में दबकर एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. मृतका रामबरण तांती की पत्नी गूंजो देवी (53 वर्ष) की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Nawada News : लापरवाही के चलते बुरे फंसे मरीज, अंधेरे में मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर हुआ इलाज
बांका में कच्ची दीवार गिरने से हादसा : जबकि हादसे में विकास तांती की पत्नी प्रियंका देवी, छह वर्षीय पुत्र छंगुरी कुमार एवं तीन वर्षीय पुत्री कुमकुम कुमारी, कल्पना कुमारी, करीना कुमारी सहित एक दर्जन से भी अधिक लोग जख्मी हो गये. पिछले तीन दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश से मिट्टी की कच्ची दीवार अधिक गीली होने के कारण शाम नौ बजे के करीब ऐन मौके पर अचानक धाराशायी हो गयी. जिससे अफरा- तफरी का माहौल बन गया.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती : लोगों के चीखने - चिल्लाने की आवाज पर स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और मिट्टी के मलबे में दबी महिला गूंजो देवी सहित अन्य सभी लोगों को बाहर निकालने का काम किया. आनन - फानन में सभी लोगों को नजदीक के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने देखते ही गूजों देवी को मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया.
प्रशासन को दी गई सूचना : इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, राजस्व कर्मी हरिनंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंच जांच की. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि ''इस घटना में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया.'' सीओ अंकित कुमार ने बताया कि ''आपदा विभाग को इसकी सूचना दी गई है. पीड़ित परिजन को आपदा का लाभ मिले, इसके लिए प्रयासरत हैं.''