ETV Bharat / state

बांका: कुंआ से मां और दुधमुंही बच्ची का शव बरामद - कुंआ से मां बच्ची का शव बरामद

जिले में दहेज लोभियों ने मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या कर दी. मायकेवालों का आरोप है कि पति समेत ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मां-बेटी की हत्या कर शव को कुंआ में डाल दिया.

BANKA
दहेज के लिए हत्या
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:26 PM IST

बांका (कटोरिया): जिला के जयपुर थाना अंतर्गत बिहार-झारखंड बॉर्डर के मोदियाडीह स्थित एक कुआं से विवाहिता और उसके दूधमुंही पुत्री का शव बरामद हुआ है. मृतकों की पहचान झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मोदियाडीह गांव निवासी तुलेश्वर यादव की 21 वर्षीया पत्नी प्रियंका देवी और नौ माह की पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें...दहेज प्रताड़ना के चलते महिला की मौत, जांच में जुटी जमुई पुलिस

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
कुआं में दो शव की सूचना पर जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से मां-बेटी के शव को कुएं से बाहर निकलवाया. इस मामले को लेकर पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिये बांका भेजा गया है.

ये भी पढ़ें...जहानाबाद : दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, ससुरालवाले फरार

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
इस घटना के संबंध में मृतका प्रियंका देवी के पिता जल्धर यादव ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल के सदस्य दहेज को लेकर प्रियंका को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इसी क्रम में पति, ससुर और सास ने मिलकर मां और बेटी की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया है. जयपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बांका (कटोरिया): जिला के जयपुर थाना अंतर्गत बिहार-झारखंड बॉर्डर के मोदियाडीह स्थित एक कुआं से विवाहिता और उसके दूधमुंही पुत्री का शव बरामद हुआ है. मृतकों की पहचान झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मोदियाडीह गांव निवासी तुलेश्वर यादव की 21 वर्षीया पत्नी प्रियंका देवी और नौ माह की पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें...दहेज प्रताड़ना के चलते महिला की मौत, जांच में जुटी जमुई पुलिस

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
कुआं में दो शव की सूचना पर जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से मां-बेटी के शव को कुएं से बाहर निकलवाया. इस मामले को लेकर पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिये बांका भेजा गया है.

ये भी पढ़ें...जहानाबाद : दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, ससुरालवाले फरार

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
इस घटना के संबंध में मृतका प्रियंका देवी के पिता जल्धर यादव ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल के सदस्य दहेज को लेकर प्रियंका को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इसी क्रम में पति, ससुर और सास ने मिलकर मां और बेटी की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया है. जयपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.