बांका: जिले में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक आदिवासी महिला के साथ कुछ युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ग्रामीणों के साथ की मारपीट
बताया जा रहा है कि एक आदिवासी महिला के साथ कुछ युवकों ने जंगल में दुष्कर्म किया. महिला गांव के जंगल से सूखी लकड़ी लेकर घर जाने की तैयारी में थी. इसी दौरान जंगल में कुछ युवकों ने महिला को घेर लिया और उसके सिर पर रखी गठरी को फेंक दिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, शोर-गुल सुनकर कुछ ग्रामीण जंगल में आए और मनचलों का विरोध किया. लेकिन युवकों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराया.
'आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी'
थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कर घटना में शामिल युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. एक युवक की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. साथ ही कहा कि मामले की कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.