बांका (बाराहाट): एमएलसी मनोज यादव ने बाराहाट स्थित सूर्य नारायण सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय में सोमवार की शाम को एक कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय परिसर में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. इस दौरान एमएलसी ने विद्यालय से जुड़े अपने वायदे को लोगों के बीच साझा किया.
पीसीसी सड़क का निर्माण
एमएलसी मनोज यादव ने कहा कि इस विद्यालय से उनका गहरा रिश्ता है. यही से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है. इसलिए इस विद्यालय के रख-रखाव और इसके प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं. इसी क्रम में विद्यालय परिसर में पीसीसी सड़क का निर्माण और पुराने हो चुके चहारदीवारी का निर्माण कराया गया.
शिक्षा विभाग को लिखा पत्र
बता दें कि एमएलसी मनोज यादव ने विद्यालय परिसर में करीब 34 लाख की लागत से पीसीसी सड़क और चहारदीवारी का निर्माण कराया है. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले दिनों में विद्यालय को नए भवन दिलाने के लिए वे प्रयासरत हैं. इसके लिए कई बार शिक्षा विभाग को पत्राचार करते हुए सूचित कर चुके हैं.
कई लोग रहे उपस्थित
एमएलसी ने बताया कि शिक्षा विभाग ने भी उन्हें सार्थक पहल का भरोसा दिलाया है. इस मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य सुरेश प्रसाद यादव, मुखिया विनय यादव, महुआ पंचायत के सरपंच राजाराम यादव सहित बड़ी संख्या में एमएलसी के समर्थक वहां उपस्थित रहे