बांका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में गुरुवार को नगर परिषद की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल शामिल हुए. इस दौरान राजस्व मंत्री ने शहरी क्षेत्र के 24 स्ट्रीट वेंडर्स को रोजगार के लिए ऋण के तौर पर 10-10 हजार का चेक प्रदान किया है, साथ ही दिव्यांगजनों के बीच भी ट्राई साइकिल का वितरण किया है.
पीएम की दीर्घायु उम्र के लिए की गई कामना
वहीं, कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बांका वासियों की तरफ से बधाई दी और उनके दीर्घायु उम्र की कामना की है. राजस्व मंत्री ने बताया कि सरकार की यह एक बेहतरीन स्कीम है. वहीं, उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि इस स्कीम से हर जरूरतमंद को लाभ मिल सके इसका खासा ख्याल रखा जाए, साथ ही बताया कि रिक्शा, ठेला, सब्जी सहित छोटे स्तर पर अन्य सामान की बिक्री करने वाले लोगों के लिए माइक्रो क्रेडिट स्कीम किसी वरदान से कम नहीं है.
बैंक अधिकारी ऋण वितरण के लिए टारगेट करें फिक्स
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित तमाम बैंक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऋण और ट्राई साइकिल वितरण का यह कार्यक्रम अंतिम नहीं है. इस तरह के वितरण लगातार होते रहने चाहिए और इसके लिए सभी बैंक अधिकारी एक टारगेट तैयार कर लें और जरूरतमंदों के बीच ऋण का वितरण करें. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी से लेकर बैंक कर्मी तक इस बात का ख्याल रखें कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति छूट न पाए और इस स्कीम का लाभ सभी तक पहुंचे.