ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर बाजार में घूम रहे थे प्रवासी मजदूर, डर से दुकानदारों ने बाजार किया बंद - banka news

बांका के शंभूगंज बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब मध्य विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर प्रवासी मजदूर बाजार में घूमने निकल गए. वहीं, डर से दुकानदारों ने बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया.

बांका
बांका
author img

By

Published : May 12, 2020, 5:22 PM IST

बांका : जिले में भोजन की अनियमितता को लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रहा था. लेकिन मंगलवार को जो वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर बाजार में घूमते नजर आए. इसको लेकर शंभूगंज बाजार में करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. दुकानदारों ने कोरोना संक्रमण फैलने के भय से बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद बाजार पहुंचे और लोगों को समझाने में लग गए.

सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
क्वारंटाइन सेंटर में ना तो किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति है और ना ही किसी को बाहर निकलने की अनुमति है. ये बातें एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने स्पष्ट तौर पर कही थी. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने तक की बात कही थी. प्रवासी मजदूरों पर निगरानी रखने के लिए सभी सेंटरों पर पुलिस जवान से लेकर अधिकारियों तक की तैनाती की गई है. यहां बड़ा सवाल उठना लाजमी है कि क्वारंटाइन सेंटर से प्रवासी मजदूर बाजार कैसे पहुंचे और घंटों बाजार में खुले तौर पर घूमते रहे. स्थानीय दुकानदारों को जैसे ही इसकी भनक लगी डर से सभी ने अपनी दुकानें बंद कर दी. इतनी बड़ी चूक किस स्तर पर हुई है, इसपर जिला प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

वायरल वीडियो

थानाध्यक्ष को समझाने में करनी पड़ी मशक्कत
क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बाजार में घूमने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद बाजार पहुंचे और प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया. स्थानीय लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन दुकानदार इस घटना के बाद इतना सहम गए थे कि मनाने में थानाध्यक्ष को काफी मशक्कत करनी पड़ी. थानाध्यक्ष ने दुकानदारों को समस्या का निदान करने की बात करते नजर आए.

बांका : जिले में भोजन की अनियमितता को लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रहा था. लेकिन मंगलवार को जो वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर बाजार में घूमते नजर आए. इसको लेकर शंभूगंज बाजार में करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. दुकानदारों ने कोरोना संक्रमण फैलने के भय से बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद बाजार पहुंचे और लोगों को समझाने में लग गए.

सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
क्वारंटाइन सेंटर में ना तो किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति है और ना ही किसी को बाहर निकलने की अनुमति है. ये बातें एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने स्पष्ट तौर पर कही थी. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने तक की बात कही थी. प्रवासी मजदूरों पर निगरानी रखने के लिए सभी सेंटरों पर पुलिस जवान से लेकर अधिकारियों तक की तैनाती की गई है. यहां बड़ा सवाल उठना लाजमी है कि क्वारंटाइन सेंटर से प्रवासी मजदूर बाजार कैसे पहुंचे और घंटों बाजार में खुले तौर पर घूमते रहे. स्थानीय दुकानदारों को जैसे ही इसकी भनक लगी डर से सभी ने अपनी दुकानें बंद कर दी. इतनी बड़ी चूक किस स्तर पर हुई है, इसपर जिला प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

वायरल वीडियो

थानाध्यक्ष को समझाने में करनी पड़ी मशक्कत
क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बाजार में घूमने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद बाजार पहुंचे और प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया. स्थानीय लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन दुकानदार इस घटना के बाद इतना सहम गए थे कि मनाने में थानाध्यक्ष को काफी मशक्कत करनी पड़ी. थानाध्यक्ष ने दुकानदारों को समस्या का निदान करने की बात करते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.