बांका: बिहार के बांका जिले में एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने (Dead Body Found) से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला अमरपुर थाना (Amarpur police station) क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर गढ़ैल गांव के चौरा बहियार की है. यहां मृतक खेत में लगे फसल की रखवाली करने के लिए रात को बहियार गया था. जहां बहियार के एक झाड़ी के समीप पानी से शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान उपेन्द्र मंडल के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें - 26 सितंबर को घाना में हुई थी युवक की मौत, सोमवार को नालंदा लाया गया शव
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उपेन्द्र मंडल चौरा बहियार में अपने खेतों में लगे फसल और मछली मारने के लिए अक्सर जाया करता थे. इस क्रम में सोमवार को वह बहियार में ही रात को रुक गए. जिसके बाद मंगलवार की सुबह जब उपेन्द्र मंडल का भतीजा बाल्मिकी मंडल खेतों की और गया तो चाचा को खेतों पर नहीं देखकर खोजबीन करने लगा. काफी खोजबीन के बाद एक झाड़ी के समीप पानी में चाचा का संदिग्ध हालत में शव मिला.
इस घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. अधेड़ की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के शरीर पर कई जख्म के भी निशान थे. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अमरपुर थान को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.
अमरपुर थानाध्यक्ष मो.सफदर अली ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ की गई है. जहां मृतक के परिजन सहित ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि अधेड़ की हत्या हुई है या अन्य कारणों से मौत हुई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी के लिए परिजनों से अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि अधेड़ की हत्या हुई है अन्य कारणों से मौत हुई है.
यह भी पढ़ें - विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज