बांकाः एक बार फिर जिले में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Banka) बरपा हुआ है. जहां बांका के जोगडीहा गांव (Jogdiha village of Banka) के पास सड़क हादसे में 7 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया सड़क हादसाः 2 की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल
घटना बांका थाना के ढाका मोड़ रोड की है. जहां कार और ऑटो में भीषण टक्कर हुई है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह बांका से 4-5 किलोमीटर की दूरी पर यात्रियों से भरी ऑटो बौसी जाने के क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गई. जोगड़िहा के पास क्रेटा कार से ऑटो की टक्कर हुई. जिसमें ऑटो सवार करीब 7 लोग घायल हो गए. जिसमें तीन की हालत गंभीर देख कर उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान तीनों घायलों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः सैलून में शराब पार्टी करना पड़ा भारी, रंगे हाथ 2 गिरफ्तार
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे में कार का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि कार सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पुलिस उस गाड़ी के नंबर से चालक और मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP