बांका: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कटोरिया और चांदन के रास्ते तस्करी के लिए जाए जा रहे दो ट्रकों से कई पशुओं को बरामद किया है. हालांकि ट्रक चालक और परिचालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.
गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर
चांदन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि पुलिस को पशु तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए रास्ते में बैरिकेडिंग लगाई गई थी. इसी बीच चांदन की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगा. ट्रक कुछ दूर जाकर पेड़ से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक पर दो दर्जन पशु लदे थे. जिसमें पांच पशुओं की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने लक्ष्मण झूला के कटोरिया के पास एक ट्रक से दो पशुओं को बरामद किया है. हालांकि दोनों ट्रकों के चालक और परिचालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं पशु तस्कर
इलाके के लोगों ने बताया कि पशु तस्कर बांका और कटोरिया के रास्ते पशुओं को ले जाने में सफल होते हैं. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर इस रास्ते से पशु तस्करी की जाती है. सुबह होते ही गाड़ियां झारखंड की सीमा में प्रवेश कर जाती है.