ETV Bharat / state

मकर संक्रांति के अवसर पर मंदार महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में, होंगे कई कार्यक्रम

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मंत्री रामनारायण मंडल मंदार महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ रहती है.

बांका
बांका
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 9:41 PM IST

बांका: जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर मंदार महोत्सव का आगाज किया जाएगा. मंत्री रामनारायण मंडल इसका उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर जिले में तैयारी चल रही है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

जिले में मंदार महोत्सव के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस दौरान कई नामचीन कलाकार प्रस्तुति भी देते हैं. इस मेले का एक महीने तक आयोजन होता है. जिला प्रशासन की तरफ से इसकी अंतिम तैयारी की जा रही है. मेले में आने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पेश है रिपोर्ट

मेले की मुख्य बातें:-

  • राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मंत्री रामनारायण मंडल मंदार महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.
  • प्रशासनिक स्तर पर 3 दिनों तक महोत्सव का आयोजन होता है.
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर गायक शब्बीर कुमार आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
  • मंदार महोत्सव को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी.
  • मुख्य सड़कों पर दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

बांका: जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर मंदार महोत्सव का आगाज किया जाएगा. मंत्री रामनारायण मंडल इसका उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर जिले में तैयारी चल रही है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

जिले में मंदार महोत्सव के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस दौरान कई नामचीन कलाकार प्रस्तुति भी देते हैं. इस मेले का एक महीने तक आयोजन होता है. जिला प्रशासन की तरफ से इसकी अंतिम तैयारी की जा रही है. मेले में आने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पेश है रिपोर्ट

मेले की मुख्य बातें:-

  • राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मंत्री रामनारायण मंडल मंदार महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.
  • प्रशासनिक स्तर पर 3 दिनों तक महोत्सव का आयोजन होता है.
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर गायक शब्बीर कुमार आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
  • मंदार महोत्सव को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी.
  • मुख्य सड़कों पर दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
Intro:बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल मंगलवार को मंदार महोत्सव का विधिवत उद्घाटन करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर तीन दिनों तक महोत्सव का होता है आयोजन। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय से लेकर नामचीन कलाकार देते हैं अपनी प्रस्तुति।


Body:- मंगलवार को मंदार महोत्सव का होगा विधिवत आगाज

- राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मंदार महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

- प्रशासनिक स्तर पर 3 दिनों तक महोत्सव का होता है आयोजन

- सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर गायक शब्बीर कुमार रहेंगे आकर्षण का केंद्र

- मंदार महोत्सव को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की रहेगी तैनाती

- मुख्य सड़कों पर दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

बांका। 14 जनवरी यानी मंगलवार से मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर मंदार महोत्सव का आगाज होगा। बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल मंदार महोत्सव का विधिवत उद्घाटन करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर तीन
दिनों तक मंदार महोत्सव का आयोजन कराया जाता है। मंदार महोत्सव के दौरान विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किए जाते हैं। जिसमें नामचीन कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देते हैं। हालांकि मंदार में एक महीने तक मेला का आयोजन होता है। जिला प्रशासन की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेले में आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में
अंग क्षेत्र में मंदार महोत्सव का एक विशिष्ट स्थान है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेला परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है। आकर्षक पंडाल के साथ-साथ बेहतर स्टेज का निर्माण कराया गया है। डीएम कुंदन कुमार मंदार महोत्सव की तैयारी का स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

डीएम कुंदन कुमार ने मंदार महोत्सव को लेकर सभी अधिकारियों को बेहतर तरीके से तमाम कार्यक्रम को संचालित कराने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी अधिकारियों को महोत्सव के दौरान कहाँ तैनात रहना है इसकी भी जानकारी दी। मंदार महोत्सव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बौंसी आते है। लोगों को मेला में कोई परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होता है आयोजन
मंदार महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का विशेष महत्व है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नामचीन कलाकारों से लेकर स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए इस बार मशहूर पार्श्वगायक शब्बीर कुमार को आमंत्रित किया गया है।

कृषि प्रदर्शनी का है विशेष महत्व
मंदार महोत्सव में मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी का विशेष महत्व है। इस बार रूफ टॉप एग्रीकल्चर और नावार्ड के सहयोग से लगने वाला नावार्ड हॉट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। स्थानीय स्तर पर किसान अपने बेहतर कृषि उत्पाद का भी प्रदर्शनी लगायेंगे। साथ ही दर्जनों विभाग अपना प्रदर्शनी लगायेंगे। इसके अलावा मंदार महोत्सव में पतंगबाजी तीरंदाजी सहित अन्य पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाता है।


Conclusion:सुरक्षा का क्या गया पुख्ता इंतजाम
मंदार महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया है। मंदार महोत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल से लेकर मुख्य चौक चौराहों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है मुख्य सड़कों पर भी पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। मेला के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है। दिन भर सड़कों पर इनका परिचालन बंद रहेगा। मेला परिसर में वाहनों के ठहराव के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.