बांका(पंजवारा): जिले के लोढ़िया गांव में एक विधवा की मांग में जबरन सिंदूर डालने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के साथ मौजूद उसके भाई ने जब इसका विरोध किया तो, उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता को आरोपित जबरन अपने घर ले गया और वहां कुछ देर तक उसे रखा गया. बाद में हो-हल्ला होने पर महिला को घर से बाहर निकाला गया.
घर में घुसने से किया मना
विधवा को पहले से दो संतान है. वह जब वहां से निकलकर अपने घर गई तो, सास-ससुर ने भी घर में घुसने से मना कर दिया. थक-हार कर पीड़िता ने थाने में जाकर शाम को अपनी फरियाद रखी. जिसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर देर रात सास-ससुर को समझा कर घर में रहने का इंतजाम किया.
आवेदन देकर न्याय की गुहार
सोमवार की सुबह पीड़िता थाना पहुंची. यहां उसने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपित हरिशंकर मांझी को भी थाना बुलाया. कानूनी शिकंजे में फंसते देख पीड़िता और आरोपी दोनों ने मामले में राजीनामा जाहिर कर बांड बनाया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष मुरलीधर शाह ने बताया कि दोनों का पूर्व में प्रेम चल रहा था. दोनों ने रजामंदी से स्वैच्छिक रूप से अपना बयान दिया है. बांड के आधार पर दोनों को सशर्त छोड़ा गया है.