बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्रसेन गांव में युवक ने गले में फांसी लगाकर लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान कैलास दास के 22 वर्षीय पुत्र दीपक दास के रूप में की गई है. युवक पिछले दस दिन पहले ही सूरत से लौटा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है.
ये भी पढ़ें : दर-दर भटकते रहे परिजन, अस्पतालों में नहीं मिली एंट्री, घायल ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
10 दिनों पहले सूरत से लौटा था युवक
ग्रामीणों ने बताया कि दीपक दास 10 दिन पहले ही सूरत से लौटा था. घर में कुछ विवाद भी नहीं था. बुधवार की रात आम दिनों की तरह ही सभी लोग खाना खाकर सो गये. काफी देर बाद भी सुबह युवक का दरवाजा बंद रहा तो घर वालों ने पहले तो दरवाजे को खटखया. कोई जबाव नहीं मिलने के बाद जब धक्का देकर दरवाजा खोला तो युवक का शव फंदे से लटका मिला. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें : बांकाः पेड़ से लटका मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
पुलिस मामले की कर रही छानबीन
ग्रामीणों की सूचना पर बेलहर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से युवक की आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली. युवक ने क्यों आत्महत्या की इसकी जानकारी अबतक पता नहीं चल पाया है. परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है.