बांका: बौंसी थाना क्षेत्र के पुरानी हाट के पास गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान भूसी साह के 6 वर्षीय पुत्र छोटू साह के रूप में हुई है. बच्चा रविवार की दोपहर से ही अपने घर से गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला. सोमवार को बच्चे का शव गड्ढे में मिला. इसके बाद शव को गड्ढे से निकाला गया.
नाला खुदाई के दौरान किया गया था गड्ढा
मृत बच्चे के पिता भूसी साह ने बताया कि पुरानी हाट में नाला निर्माण का काम चल रहा था. नाले के पानी को एक जगह एकत्रित करने के लिए बड़ा गड्ढा खोदा गया था, जो कि बारिश के दौरान भर गया था. इसको लेकर हाट मालिक बाबू पांडे को कई बार गड्ढा भरने के लिए कहा गया, लेकिन हाट मालिक ने एक भी नहीं सुनी. रविवार की दोपहर छोटू घर से जो निकला वह वापस लौट कर नहीं आया. सोमवार को बच्चे का शव गड्ढे में मिला.
गुमशुदगी को लेकर थाने में दिया था आवेदन
बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी को लेकर रविवार की शाम परिजनों ने थाना में आवेदन भी दिया था. मामले में हाट संवेदक की लापरवाही सामने आ रही है. बारिश आने के पहले गड्ढ़े को भरा नहीं गया, जिसके कारण ये हादसा हो गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं बौंसी सीओ गोपीनाथ मंडल ने बताया कि आपदा विभाग की तरफ से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.