बांका: जिले में सोमवार को हुए सीएसपी कर्मी से लूटपाट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कटोरिया पुलिस ने बुधवार को लूटपाट की घटना में एक नामजद सहित तीन बदमाश को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. साथ ही गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटे गए दो मोबाइल सहित तीन हजार रुपयों की भी बरामदगी की गई है.
गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में नामजद कटोरिया थाना क्षेत्र के कदरागौड़ा गांव निवासी चूड़ामन यादव के 21 वर्षीय पुत्र रामानंद यादव, कटोरिया थाना क्षेत्र के राजसार (राधानगर) निवासी शंभु पंडित के 17 वर्षीय पुत्र शिबू पंडित और बांका थाना क्षेत्र के नोनियावसार गांव निवासी परमानंद दास के 21 वर्षीय पुत्र मनोज दास शामिल है. तीनों आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. मामले में जानकारी देते हुए बेलहर एसडीपीओ मदन कुमार आनंद ने बताया की तिलवारिया जंगल के पास करझोंसा स्थित सीएसपी के संचालक के पुत्र आशुतोष आनंद और स्टाफ मनीष कुमार से हथियार से लैस चार आरोपियों ने मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलता
एसडीपीओ ने आगे बताया कि लूटपाट के बाद आरोपियों ने भय का माहौल बनाने के उद्देश्य से मौके पर फायरिंग भी की थी. मौके से आरोपियों ने एक लाख 20 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल, एटीएम कार्ड और पैन कार्ड की लूटपाट की थी. जिसमें कटोरिया थाना में दर्ज मामले में गिरफ्तार बदमाश रामानन्द को नामजद आरोपी बनाया गया था. घटना के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रामानन्द थाना क्षेत्र के मेढ़ा जंगल में छुपा हुआ है. जिसके बाद एसडीपीओ के निर्देश पर कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
लूट के सामानों की हुए बरामद
गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट के तीन हजार रुपये भी मौके से बरामद किया गया. साथ ही उसके निशानदेही पर अन्य दोनों बदमाशों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उन दोनों के पास से भी लूट के एक-एक मोबाइल बरामद किया गया. गौरतलब है कि तीनों ने लूटे गए सभी कागजात को एक झोले में भरकर पत्थर से बांधकर ओढ़नी डैम के बगल में फेंक दिया था. मामले में एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य मास्टरमाइंड की भी पहचान कर ली गई है. पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है. आशा है जल्द ही वह भी पुलिस के गिरफ्त में होगा.