ETV Bharat / state

7 महीनों से ध्वस्त पड़ी है बांका की 'लाइफलाइन', सरकारी अनदेखी के कारण बढ़ी परेशानी - Chandan river in banka

बांका के चांदन नदी पर बने पुल के जमीनदोज हुए सात माह से अधिक समय बीतने को है. लेकिन पुल और डायवर्सन बनाने की दिशा ठोस पहल का अभाव दिख रहा है. जिससे आम लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है.

चांदन नदी पर बना पुल ध्वस्त
चांदन नदी पर बना पुल ध्वस्त
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:14 PM IST

बांका: जिले का लाइफलाइन कहे जाने वाले चांदन नदी पर बने पुल का जमीनदोज हुए सात माह से अधिक समय बीत गया है. इस पुल के अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह बिहार को बंगाल और झारखंड से जोड़ने में एक कड़ी का काम करता है. लेकिन अब लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इस समस्या से निजात कब मिलेगा?

चांदन नदी पर बने पुल के जमीनदोज हो जाने के बाद 9 महत्वपूर्ण थाने के अलावा बाराहाट, बौंसी, रजौन और धोरैया के लाखों की आबादी पूरी तरह से जिला मुख्यालय से कटा हुआ है. सदर प्रखंड के 50 से अधिक ऐसे गांव हैं. जहां के लोगों को रोजी-रोटी का जुगाड़ बांका आए बगैर पूरा नहीं हो सकता है. वहीं, राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल की मानें तो केंद्र सरकार की ओर से लगभग 58 करोड़ की राशि पुल और डायवर्सन निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है. फिलहाल लोगों के जेहन में एक ही सवाल बार-बार कौंध रहा है कि आखिर पुल का निर्माण कब शुरू होगा. इसका सटीक उत्तर किसी के पास नहीं है.

banka
चांदन नदी पर बने पुल का नजारा
महीनों से तकलीफों के दौर से गुजर रहे लोग ग्रामीण सुमन सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से उनके गांव की दूरी महज 5 किलोमीटर है. कुछ दिन तक 32 किलोमीटर का चक्कर लगाकर बांका आना-जाना कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते आर्थिक तंगी की वजह से अब नदी के उस पार ही बाइक खड़ी कर बांका पैदल आना पड़ रहा है. ग्रामीण ने बताया कि आस-पास के 46 से अधिक गांव को लोगों को इसी रास्ते से बांका आना होता है.
banka
जान जोखिम में डालकर यातायात कर रहे लोग

'नहीं मदद कर रहे जनप्रतिनिधि'
वहीं, शहर के डोकानिया मार्केट में काम करने वाले हरीश झा ने बताया कि सात महीने से तकलीफों के दौर से गुजर रहे हैं. स्थानीय सांसद से लेकर विधायक तक लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नदी में अधिक पानी आ जाने के बाद आवाजाही भी बड़ी समस्या हो जाती है. जीविका का साधन बांका पर ही निर्भर है. इसलिए बांका आए बगैर परिवार भी चलाना मुश्किल है.

banka
लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी

व्यवसाय पूरी तरह से हो चुका है चौपट
बता दें कि चांदन नदी पर बने पुल के जमीनदोज हो जाने के बाद व्यवसाई से लेकर छोटे-छोटे दुकानदारों को भी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. गांव में किराना दुकान चलाने वाले राजवीर सिंह ने बताया कि सामान ले जाने में काफी परेशानी होती है. हालात ऐसे उत्पन्न हो गए हैं कि आमदनी से अधिक खर्च ही हो जा रहे हैं. वहीं, कुंदन सिंह बताते हैं कि पुल जमीनदोज हो जाने के बाद व्यवसाई वर्ग को काफी नुकसान हो रहा है. नदी के उस पार जितने भी ग्रामीण ग्राहक हैं, उनको बांका आने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि वे लोग बाराहाट, बौंसी और रजौन की ओर रुख कर लिया है. जिसके चलते बांका का व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है. उन्होंने कहा कि रोजाना जहां 40 हजार की बिक्री हो जाती थी. अब सिमटकर 5 हजार तक पहुंच गया है. कोई भी भारी समान पुल के उस पार नहीं जा पा रहा है. सामान लाने में भी अतिरिक्त राशि खर्च करने पड़ रहे हैं.

banka
चांदन नदी पर बना पुल ध्वस्त
केंद्र सरकार ने 58 करोड़ किया है स्वीकृतमालूम हो कि बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल की मानें तो बारिश के बाद चांदन नदी में डायवर्सन और पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. यह पुल एनएच के अधीन आता है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार के परिवहन विभाग के पास डीपीआर तैयार कर भेजा गया था. इसके अलावा केंद्र सरकार ने नदी पर पुल और डायवर्सन बनाने के लिए लगभग 58 करोड़ स्वीकृत की है. लंबी विभागीय प्रक्रिया के चलते पुल बनने में विलंब हो रहा है. उम्मीद है कि बारिश समाप्त होते ही पुल और डायवर्सन का निर्माण कार्य तेज गति से शुरू करवाया जाएगा.
banka
डायवर्सन बहा

बांका: जिले का लाइफलाइन कहे जाने वाले चांदन नदी पर बने पुल का जमीनदोज हुए सात माह से अधिक समय बीत गया है. इस पुल के अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह बिहार को बंगाल और झारखंड से जोड़ने में एक कड़ी का काम करता है. लेकिन अब लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इस समस्या से निजात कब मिलेगा?

चांदन नदी पर बने पुल के जमीनदोज हो जाने के बाद 9 महत्वपूर्ण थाने के अलावा बाराहाट, बौंसी, रजौन और धोरैया के लाखों की आबादी पूरी तरह से जिला मुख्यालय से कटा हुआ है. सदर प्रखंड के 50 से अधिक ऐसे गांव हैं. जहां के लोगों को रोजी-रोटी का जुगाड़ बांका आए बगैर पूरा नहीं हो सकता है. वहीं, राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल की मानें तो केंद्र सरकार की ओर से लगभग 58 करोड़ की राशि पुल और डायवर्सन निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है. फिलहाल लोगों के जेहन में एक ही सवाल बार-बार कौंध रहा है कि आखिर पुल का निर्माण कब शुरू होगा. इसका सटीक उत्तर किसी के पास नहीं है.

banka
चांदन नदी पर बने पुल का नजारा
महीनों से तकलीफों के दौर से गुजर रहे लोग ग्रामीण सुमन सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से उनके गांव की दूरी महज 5 किलोमीटर है. कुछ दिन तक 32 किलोमीटर का चक्कर लगाकर बांका आना-जाना कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते आर्थिक तंगी की वजह से अब नदी के उस पार ही बाइक खड़ी कर बांका पैदल आना पड़ रहा है. ग्रामीण ने बताया कि आस-पास के 46 से अधिक गांव को लोगों को इसी रास्ते से बांका आना होता है.
banka
जान जोखिम में डालकर यातायात कर रहे लोग

'नहीं मदद कर रहे जनप्रतिनिधि'
वहीं, शहर के डोकानिया मार्केट में काम करने वाले हरीश झा ने बताया कि सात महीने से तकलीफों के दौर से गुजर रहे हैं. स्थानीय सांसद से लेकर विधायक तक लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नदी में अधिक पानी आ जाने के बाद आवाजाही भी बड़ी समस्या हो जाती है. जीविका का साधन बांका पर ही निर्भर है. इसलिए बांका आए बगैर परिवार भी चलाना मुश्किल है.

banka
लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी

व्यवसाय पूरी तरह से हो चुका है चौपट
बता दें कि चांदन नदी पर बने पुल के जमीनदोज हो जाने के बाद व्यवसाई से लेकर छोटे-छोटे दुकानदारों को भी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. गांव में किराना दुकान चलाने वाले राजवीर सिंह ने बताया कि सामान ले जाने में काफी परेशानी होती है. हालात ऐसे उत्पन्न हो गए हैं कि आमदनी से अधिक खर्च ही हो जा रहे हैं. वहीं, कुंदन सिंह बताते हैं कि पुल जमीनदोज हो जाने के बाद व्यवसाई वर्ग को काफी नुकसान हो रहा है. नदी के उस पार जितने भी ग्रामीण ग्राहक हैं, उनको बांका आने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि वे लोग बाराहाट, बौंसी और रजौन की ओर रुख कर लिया है. जिसके चलते बांका का व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है. उन्होंने कहा कि रोजाना जहां 40 हजार की बिक्री हो जाती थी. अब सिमटकर 5 हजार तक पहुंच गया है. कोई भी भारी समान पुल के उस पार नहीं जा पा रहा है. सामान लाने में भी अतिरिक्त राशि खर्च करने पड़ रहे हैं.

banka
चांदन नदी पर बना पुल ध्वस्त
केंद्र सरकार ने 58 करोड़ किया है स्वीकृतमालूम हो कि बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल की मानें तो बारिश के बाद चांदन नदी में डायवर्सन और पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. यह पुल एनएच के अधीन आता है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार के परिवहन विभाग के पास डीपीआर तैयार कर भेजा गया था. इसके अलावा केंद्र सरकार ने नदी पर पुल और डायवर्सन बनाने के लिए लगभग 58 करोड़ स्वीकृत की है. लंबी विभागीय प्रक्रिया के चलते पुल बनने में विलंब हो रहा है. उम्मीद है कि बारिश समाप्त होते ही पुल और डायवर्सन का निर्माण कार्य तेज गति से शुरू करवाया जाएगा.
banka
डायवर्सन बहा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.