ETV Bharat / state

बांका: कार से शराब की खेप बरामद, चालक सहित 1 तस्कर गिरफ्तार

थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गोड्डा डेरवा गांव से एक कार में शराब की खेप ले जाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने खदेड़ कर चालक सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

बांका में शराब बरामदगी
बांका में शराब बरामदगी
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 3:04 PM IST

बांका: जिले के धोरैया संहोला मार्ग के पास पुलिस ने एक कार से 498 देसी और एक विदेशी शराब की बोतल बरामद की है. साथ ही, कार चालक सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गोड्डा डेरवा गांव से एक कार में शराब की खेप ले जाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार का पीछा किया. पुलिस ने जैसे ही कार को रोका, वैसे ही तस्कर भागने की कोशिश करने लगे. इसके बाद थानाध्यक्ष ने उन्हें खदेड़ कर चालक सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें रिपोर्ट

पुलिस कर रही सरगना की तलाश
गिरफ्तार कार चालक ने बताया कि उसे शराब की खेप को जगदीशपुर पहुंचाने का काम सौंपा गया था. इसके बाद दोनों शराब लेकर कार से जगदीशपुर जा रहे थे. फिलहाल पुलिस सरगना का पता लगाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि गिरफ्तार कार चालक आनंद राज भागलपुर के सजौर कमलपुर गांव का रहने वाला है. जबकि दूसरा युवक सागर कुमार नवादा के रजौन थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

बांका: जिले के धोरैया संहोला मार्ग के पास पुलिस ने एक कार से 498 देसी और एक विदेशी शराब की बोतल बरामद की है. साथ ही, कार चालक सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गोड्डा डेरवा गांव से एक कार में शराब की खेप ले जाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार का पीछा किया. पुलिस ने जैसे ही कार को रोका, वैसे ही तस्कर भागने की कोशिश करने लगे. इसके बाद थानाध्यक्ष ने उन्हें खदेड़ कर चालक सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें रिपोर्ट

पुलिस कर रही सरगना की तलाश
गिरफ्तार कार चालक ने बताया कि उसे शराब की खेप को जगदीशपुर पहुंचाने का काम सौंपा गया था. इसके बाद दोनों शराब लेकर कार से जगदीशपुर जा रहे थे. फिलहाल पुलिस सरगना का पता लगाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि गिरफ्तार कार चालक आनंद राज भागलपुर के सजौर कमलपुर गांव का रहने वाला है. जबकि दूसरा युवक सागर कुमार नवादा के रजौन थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.