बांका: जिले के बौसी थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल से कुछ दूरी पर मद्य निषेध विभाग ने एक कार से 756 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की है. साथ ही 4 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
मद्य निषेध निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. वहीं, पूछताछ के बाद एक गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि उन्होंने गाड़ी को लत्तीपुर निवासी मंगल यादव से भाड़े पर लिया था. जिसमें वे बंगाल के तारापीठ से शराब लाद कर ला रहे थे.
चारों अभियुक्त भागलपुर के रहने वाले हैं
सभी तस्कर भागलपुर निवासी हैं. जिसमें दिलीप यादव, अनिल यादव, सुनील यादव और राजेश यादव शामिल हैं. बता दें कि सभी अभियुक्तों को बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 30 (ए) के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस गाड़ी के मालिक मंगल यादव की तलाश कर रही है.