ETV Bharat / state

बांका में 145 पेटी शराब जब्त, पिकअप वैन के साथ ड्राइवर गिरफ्तार - शराब की बड़ी खेप जब्त

बांका जिले में शराब की बड़ी खेप जब्त (Large Amount of Liquor Seized) की गई. पुलिस ने लगभग 145 शराब से भरी पेटी बरामद की गई है. इस दौरान वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

Liquor
Liquor
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 3:15 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले में शराब (Large Amount of Liquor Seized) तश्कर बड़ी आसानी से शराब की बड़ी खेप को भारत से सटे विदेश की सीमा के रास्ते आसानी से इधर से उधर करते हैं. इसी कड़ी में सोमवार देर रात की घटना के अनुसार जिले के चांदन थाने की पुलिस ने 145 पेटी शराब लदे पिकअप को अपने कब्जे में लिया है. वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में शराब की बोतल के साथ फेसबुक लाइव मामला: शराब बेचने के आरोपी को SSP ने दी क्लीन चिट


कैसे हुई घटना? : घटना देवघर पक्की सड़क मार्ग के पांडेडीह मोड़ (Caught liquor On PandeydLiquor Bottles Seized In Bankaih More In Devghar) के पास की है. नजदीकी थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात एक पिकअप वाहन से पशु आहार के नीचे छिपाकर ले जा रहे 145 पेटी विदेशी शराब (Liquor Bottles Seized In Banka) को जब्त किया है. इस मामले में पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया. रात में पुलिस के द्गवारा गश्ती के दौरान एएसआई चंचल कुमार ने पांडेडीह मोड़ के पास पशु आहार से लदी एक पिकअप को जांच के लिए रोका. इस दौरान पशु आहार के बोरे के नीचे छिपाकर ले जा रहे शराब के खेप को जब्त की गई. आपको बता दें कि गिरफ्तार चालक सह शराब कारोबारी की पहचान कर ली गई है. चालक की पहचान मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र गांव मिल्की निवासी सूर्य कुमार के रूप मे हुईं है.

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: पटना में शराब तस्करों ने हद कर दी.. अब कचरे में रखकर बेच रहे हैं पाउच

थाने में एफआईआर दर्ज: मामले के संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान (SHO Nasim khan) ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी सह चालक के खिलाफ मद्य उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. उससे पूछताछ करने के बाद इस मामले में शामिल अन्य सहयोगियों की संलिप्तता देखी जाएगी. पुलिस के द्वारा शराब के इस कारोबार के सरगना को पकड़ने की कोशिश जारी है. चालक के द्वारा दिये गये बयान के आधार पर पुलिस अपनी पूरी तैयारी के साथ तश्करों की तलाश कर ही है. इस घटना के बाद पुलिस ने पिकअप ड्राइवर को जेल में डाल दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बांका: बिहार के बांका जिले में शराब (Large Amount of Liquor Seized) तश्कर बड़ी आसानी से शराब की बड़ी खेप को भारत से सटे विदेश की सीमा के रास्ते आसानी से इधर से उधर करते हैं. इसी कड़ी में सोमवार देर रात की घटना के अनुसार जिले के चांदन थाने की पुलिस ने 145 पेटी शराब लदे पिकअप को अपने कब्जे में लिया है. वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में शराब की बोतल के साथ फेसबुक लाइव मामला: शराब बेचने के आरोपी को SSP ने दी क्लीन चिट


कैसे हुई घटना? : घटना देवघर पक्की सड़क मार्ग के पांडेडीह मोड़ (Caught liquor On PandeydLiquor Bottles Seized In Bankaih More In Devghar) के पास की है. नजदीकी थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात एक पिकअप वाहन से पशु आहार के नीचे छिपाकर ले जा रहे 145 पेटी विदेशी शराब (Liquor Bottles Seized In Banka) को जब्त किया है. इस मामले में पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया. रात में पुलिस के द्गवारा गश्ती के दौरान एएसआई चंचल कुमार ने पांडेडीह मोड़ के पास पशु आहार से लदी एक पिकअप को जांच के लिए रोका. इस दौरान पशु आहार के बोरे के नीचे छिपाकर ले जा रहे शराब के खेप को जब्त की गई. आपको बता दें कि गिरफ्तार चालक सह शराब कारोबारी की पहचान कर ली गई है. चालक की पहचान मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र गांव मिल्की निवासी सूर्य कुमार के रूप मे हुईं है.

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: पटना में शराब तस्करों ने हद कर दी.. अब कचरे में रखकर बेच रहे हैं पाउच

थाने में एफआईआर दर्ज: मामले के संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान (SHO Nasim khan) ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी सह चालक के खिलाफ मद्य उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. उससे पूछताछ करने के बाद इस मामले में शामिल अन्य सहयोगियों की संलिप्तता देखी जाएगी. पुलिस के द्वारा शराब के इस कारोबार के सरगना को पकड़ने की कोशिश जारी है. चालक के द्वारा दिये गये बयान के आधार पर पुलिस अपनी पूरी तैयारी के साथ तश्करों की तलाश कर ही है. इस घटना के बाद पुलिस ने पिकअप ड्राइवर को जेल में डाल दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.