बांका: जिले के अमरपुर प्रखंड स्थित एएससीआई गोदाम में अनाज का उठाव करने वाले श्रमिकों ने गुरुवार को दो माह से मजदूरी नहीं मिलने पर काम बंद कर हंगामा शुरू कर दिया. श्रमिकों ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. एफसीआई गोदाम में अनाज उठाव करने के लिए 11 छोटे-बड़े वाहन लगे हुए हैं. ठेकेदार ने पांच माह से वाहन का किराया भी नहीं दिया है.
ठेकेदार पर चार लाख बकाया
श्रमिकों का ठेकेदार पर चार लाख बकाया हो गया है. श्रमिकों ने काम बंद कर हड़ताल हड़ताल शुरू कर दिया है. मजदूरों का कहना है कि जब तक बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं होगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. एफसीआई गोदाम में मजदूरी करने वाले श्रमिकों ने बताया कि मजदूरी मांगने पर ठेकेदार जल्द ही दे देने की बात करता है. लेकिन मजदूरी देने में आनाकानी करता है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रमिक
श्रमिकों ने कहा कि कोरोना की वजह से ऐसे ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. कमाई होती है तो परिवार चलता है. ऐसे में मजदूरी नहीं मिलेगा तो परिवार का कैसे गुजारा चलेगा. ट्रक चालक निरंजन ने बताया कि 6 ट्रक पिछले पांच दिनों से यहां फंसे हुए हैं. लेकिन ठेकेदार का कोई अता-पता नहीं है. वह गोदाम पर आता ही नहीं है. एफसीआई गोदाम में अनाज लेकर आए ट्रक चालकों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से अपनी बारी के इंतजार में फंसे हुए हैं.
चालान दिखाने का निर्देश
ट्रक चालकों का कहना है कि मजदूरों की हड़ताल की वजह से वाहनों से अनाज अनलोड नहीं हो रहा है. जबकि वाहन मालिकों की ओर से मात्र दो दिन का ही भोजन का खर्चा दिया जाता है. ठेकेदार के प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि श्रमिकों की हड़ताल की सूचना ठेकेदार को दे दी गई है.
वहीं ठेकेदार राजकुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही सभी श्रमिकों को बकाया राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. वाहन मालिक को चालान दिखाने का निर्देश दिया गया है. चालान दिखाने पर बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा.