बांका (कटोरिया): जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के कैथाकुरा गांव में रविवार को कोलकाता पुलिस टीम ने छापेमारी की. कोलकाता के रिसरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हुए युवक कुंदन यादव की गिरफ्तारी को लेकर यहां पुलिस टीम पहुंची थी.
संयुक्त पुलिस टीम ने की छापेमारी
बता दें कि उक्त युवक के खिलाफ कोलकाता के रिसरा थाना में गत 20 दिसंबर 2020 कांड संख्या 104/20 धारा 376, पॉक्सो एक्ट (40), 363, 366, 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. छापेमारी अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी सह कटोरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष आनंद, अवर निरीक्षक महेश कुमार झा और रिसरा थाना के अवर निरीक्षक किंशूक विश्वास दल बल के साथ शामिल थे.
प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा है मामला
इधर ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. कथित रूप से अपहृत नाबालिग का ननिहाल कटोरिया थाना क्षेत्र के बहादिया गांव में है. जहां बगल के गांव कैथाकुरा के युवक कुंदन कुमार का लंबे समय से आना जाना था. कुछ दिन बाद नाबालिग अपने माता पिता के पास कोलकाता चली गई थी. जहां उसके परिजन व्यवसाय करते हैं.
ये भी पढ़ें:- ईटीवी भारत से बोले देश के प्रमुख आर्थिक सलाहकार- बढ़ेंगी नौकरियां, किसानों के हक में नए कृषि कानून
बैरंग वापस लौटी बंगाल पुलिस
कोलकाता से ही गत 20 दिसंबर 2020 को कुंदन कुमार उक्त नाबालिग को लेकर फरार हो गया है. पिछले दिनों वह कुछ समय के लिए अपने घर भी आया था. लेकिन फिर यहां से भी भाग निकला. छापेमारी के बाद कोलकाता पुलिस टीम बैरंग वापस लौट गयी.