बांका: लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन लोगों की लगातार मदद कर रहा है. इस दौरान कई ऐसे लोग और संगठन भी सामने आ रहे हैं जो जरूरतमंदों की अपने स्तर से मदद कर रहे हैं. ऐसे ही काम जिले में अंग किसान मोर्चा के युवा कर रहे हैं. वे लगातार जरूरतमंदों के बीच घर-घर जाकर सूखा अनाज पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ये लोग पिछले 25 दिनों से इस कार्य में जुटे हुए हैं.
सूचना मिलते ही युवाओं ने पहुंचाया अनाज
अंग किसान मोर्चा के युवाओं ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेपनियां गांव में आदिवासी समुदाय के लोग अनाज की कमी के चलते भूखे रह रहे हैं. इसकी सूचना मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह को दी गई. उन्होंने अविलंब जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचाने को कहा. ये ऐसे लोग थे जिनका लॉक डाउन की वजह से काम बंद हो गया था और खाने कुछ नहीं था. हैरत की बात है कि राशन कार्ड रहते हुए भी इन्हें अनाज नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि ये लोग लॉक डाउन का तभी पालन कर पाएंगे, जब इनके पास जरूरत के सारे सामान उपलब्ध होंगे.
1 हजार से अधिक परिवारों तक पहुंचाया अनाज
अंग किसान मोर्चा के युवा ऋषि राव ने बताया कि अब तक 1 हजार से अधिक ऐसे जरूरतमंद परिवार जिनके पास खाने को अनाज नहीं थे. उनके घरों तक सूखा अनाज पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भी सूचना मिल रही है. उस पर अमल करते हुए तुरंत जरूरतमंदों तक सूखा अनाज पहुंचाने का काम कर रहे है. इस विपदा की घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए युवाओं ने सभी से आगे आने का आह्वान भी किया.