ETV Bharat / state

बांकाः सात दिवसीय सीताराम विवाह महोत्सव की शुरुआत, निकाली गई भव्य कलश यात्रा - ईटीवी भारत न्यूज

बांका के तारडीह गांव में माधो मंडल राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी में श्री सीताराम विवाह महोत्सव (Sitaram Marriage Mahotsav) की शुरुआत कलश शोभा यात्रा के साथ हो गई. सात दिवसीय ये धार्मिक अनुष्ठान दशकों से होता आ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

C
C
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 6:42 PM IST

बांकाः सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान और श्री सीताराम विवाह महोत्सव को लेकर बांका के अमरपुर में कलश शोभायात्रा का आयोजन (Kalash Yatra Taken Out In Banka) किया गया. ये यात्रा कलश यात्रा बौंसी गुरुधाम के पंडित अंशु मिश्रा के नेतृत्व में ठाकुरबाड़ी परिसर से निकलकर फरीदपुर गांव होते हुए बुढ़ा महादेव मंदिर पहुंची. जहां विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराई अनुष्ठान पुरा किया गया.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में आस्था का जनसैलाब, कलश यात्रा में 5 हजार से अधिक महिला श्रद्धालु हुईं शामिल

कलश यात्रा में 351 महिलाएं शामिलः शोभायात्रा में तारडीह, फरीदपुर, किशनपुर, रूपसा, लौसा सहित आसपास के अन्य गांवों के 351 महिलाएं शामिल हुईं. कलश शोभायात्रा में राम दरबार, राम भक्त हनुमान, भगवान शंकर सहित अन्य देवी-देवता का आकर्षक झांकी की प्रस्तुति की गई.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर में गायत्री महायज्ञ के अवसर पर महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

रामलीला और कृष्णलीला का होगा मंचनः आयोजन समिति के रंजीत मंडल ने बताया कि बुधवार से मंगलवार तक वृंदावन बरसाना से आये राम लीला मंडली और स्थानीय रामलीला मंडली द्वारा रामलीला और कृष्णलीला का मंचन किया जाएगा. इसके अलावा वृंदावन से आये कथावाचक डोरी लाल महाराज और बौंसी गुरूधाम के पंडित अंशु मिश्रा दोनों पाली में रामकथा का वाचन करेंगे.

दशकों से हो रहा ये आयोजनः कलश शोभायात्रा में आचार्य ललन मंडल और उनकी पत्नी पूजा देवी भी शामिल थीं. वहीं, तारडीह पंचायत के मुखिया प्रशांत कुमार ने बताया कि माधो मंडल ठाकुरबाड़ी में उनके पूर्वज द्वारा दशकों से महाशिवरात्रि पर रामविवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ये सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान है, जो कलश यात्रा के साथ शुरू होता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बांकाः सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान और श्री सीताराम विवाह महोत्सव को लेकर बांका के अमरपुर में कलश शोभायात्रा का आयोजन (Kalash Yatra Taken Out In Banka) किया गया. ये यात्रा कलश यात्रा बौंसी गुरुधाम के पंडित अंशु मिश्रा के नेतृत्व में ठाकुरबाड़ी परिसर से निकलकर फरीदपुर गांव होते हुए बुढ़ा महादेव मंदिर पहुंची. जहां विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराई अनुष्ठान पुरा किया गया.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में आस्था का जनसैलाब, कलश यात्रा में 5 हजार से अधिक महिला श्रद्धालु हुईं शामिल

कलश यात्रा में 351 महिलाएं शामिलः शोभायात्रा में तारडीह, फरीदपुर, किशनपुर, रूपसा, लौसा सहित आसपास के अन्य गांवों के 351 महिलाएं शामिल हुईं. कलश शोभायात्रा में राम दरबार, राम भक्त हनुमान, भगवान शंकर सहित अन्य देवी-देवता का आकर्षक झांकी की प्रस्तुति की गई.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर में गायत्री महायज्ञ के अवसर पर महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

रामलीला और कृष्णलीला का होगा मंचनः आयोजन समिति के रंजीत मंडल ने बताया कि बुधवार से मंगलवार तक वृंदावन बरसाना से आये राम लीला मंडली और स्थानीय रामलीला मंडली द्वारा रामलीला और कृष्णलीला का मंचन किया जाएगा. इसके अलावा वृंदावन से आये कथावाचक डोरी लाल महाराज और बौंसी गुरूधाम के पंडित अंशु मिश्रा दोनों पाली में रामकथा का वाचन करेंगे.

दशकों से हो रहा ये आयोजनः कलश शोभायात्रा में आचार्य ललन मंडल और उनकी पत्नी पूजा देवी भी शामिल थीं. वहीं, तारडीह पंचायत के मुखिया प्रशांत कुमार ने बताया कि माधो मंडल ठाकुरबाड़ी में उनके पूर्वज द्वारा दशकों से महाशिवरात्रि पर रामविवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ये सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान है, जो कलश यात्रा के साथ शुरू होता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.