बांका: वैश्विक महामारी कोरोना के बीच इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है. इंटर की परीक्षा को लेकर बांका जिले में 36 केंद्र बनाए गए हैं. जहां 22 हजार 171 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गए हैं. साथ ही तमाम केंद्रों पर छात्र-छात्राओं के केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके साथ छात्र-छात्राओं को सैनिटाइज भी किया गया. प्रथम पाली में गणित की की परीक्षा चल रही है और द्वितीय पाली में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें....बजट 2021 में रेलवे को मिलेगी क्या सौगात?
कोरोना को लेकर कराई जा रही है थर्मल स्क्रीनिंग
शहर के आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल के केंद्र अधीक्षक जवाहर प्रसाद सुधाकर ने बताया कि कोरोना को लेकर सारे इंतजाम किए गए हैं. सभी क्लासरूम को सैनिटाइज किया गया है. केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है और सैनिटाइज करने के बाद गहन जांच के दौर से गुजरते हुए छात्रों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.
ये भी पढ़ें..वित्त मंत्री टैबलेट पर पेश करेंगी देश का 'खाताबही'
जूते-चप्पल पहनकर केंद्र के अंदर जा सकेंगे परीक्षार्थी
शहर के आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल के केन्द्राधीक्षक जवाहर प्रसाद सुधाकर ने बताया कि परीक्षार्थियों के जूते चप्पल पहनकर आने की अनुमति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन बाद में छात्र-छात्राओं को जूते चप्पल पहन कर केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.