बांकाः जिले के शंभूगंज-इंगलिशमोड़ मुख्य मार्ग पर गोली लगने से घायल आशीष कुमार की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. आशीष को रविवार अहले सुबह गोली मारी गई थी. मामले को लेकर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही परिवार सहित अन्य ग्रामीण में मर्माहत हैं.
जिले के शंभूगंज-इंगलिशमोड़ मुख्य मार्ग पर नगरडीह मोड़ के पास गोलीबारी में पतवारा गांव के बुध्धन सिंह के 28 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उन्हें पटना रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजन आशीष के शव को लेकर पतवारा के लिए निकल चुके के हैं.
जेएलएनएमसीएच ने रेफर किया था पटना
बता दें कि शनिवार की रात जमशेदपुर से आने के क्रम में ही शंभूगंज-इंगलिशमोड़ मुख्य मार्ग पर नगरडीह मोड़ के पास अपराधियों ने उनके वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिससे आशीष कुमार के कंधे पर गोली लगी थी. वो झारखंड के जमशेदपुर में किसी निजी कंन्सट्रक्शन में जेसीबी चालक थे.
युवक को इलाज के लिए बांका अस्पताल भेजा गया था. जहां उनकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया था. जेएलएनएमसीएच भागलपुर में भी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः किशनगंज: BSF जवान ने सर्विस राइफल से की फायरिंग, एक अधिकारी समेत जवान की मौत
परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
पिछले तीन दिनों से आशीष कुमार पटना पीएमसीएच अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा था. लेकिन मंगलवार को दोपहर बाद आशीष ने दम तोड़ दिया. आशीष कुमार की मौत से परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट गया है. ग्रामीण घटना का कारण आशीष के ननिहाल से चल रहा भूमि विवाद बता रहे हैं.
अब तक दर्ज नहीं हो सकी है प्राथमिकी
शंभुगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया की घटना शंभुगंज थाना क्षेत्र से बाहर फुल्लीडुमर में हुई है. इसलिए प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया फुल्लीडुमर थाना में होगी. हालांकि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है. वहीं, फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि अभी तक परिजन से आवेदन नहीं मिला है. फिर भी पुलिस मामले को लेकर हर एंगल पर जांच कर रही है. साथ ही गोलीबारी में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है.