बांका: जिले में बढ़ते कोरोना केस के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के तहत सभी प्रखंडों में जिलाधिकारी सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने दौरा किया. दोनों ने सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के आदेश दिए थे. जिसके बाद सभी प्रखंडों में स्थानीय पदाधिकारी के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी बाजार और चौक चौराहों का मुआयना कर दुकानों को बंद करवाया गया.
ये भी पढ़ें- गया के MP और MLA लापता! पोस्टर में लिखा- 'कोरोना काल में लोगों को मरने के लिए छोड़ गए दोनों'
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त
प्रशासन की तरफ से अपील की जा रही है कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें. लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करें. जो व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की इस पहल का असर भी अब साफ दिखाई देने लगा है और समय सीमा समाप्त होने के बाद अब बाजारों और अन्य चौक चौराहें पूरी तरह सुनसान नजर आने लगे हैं. प्रशासनिक पहल के बाद जिले के सभी सप्ताहिक हाट को भी बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- टीकाकरण अभियान पर ग्रहण! पटना के 44 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर हुए बंद
इस मौके पर चांदन थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार, कटोरिया से नीरज कुमार, भैरोगंज से जितेंद्र कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के साथ कड़े कदम भी उठाए. चांदन बाजार, गांधी चौक, कस्तूरबा गली, बियाही मोड, तिवारी चौक, तुर्की मोड़, पाडेडीह, सुईया भैरोगंज, कटोरिया, बेलहर, अमरपुर, रजोंन और धोरैया सहित सभी जगहों पर लॉकडाउन का असर देखने को मिला.