बांका: बिहार के बांका जिले में बालू का अवैध खनन एवं बिक्री लगातार ( Illegal Sand Mining In Banka ) जारी है. रजौन थाना इलाके के विभिन्न गांवों में बिक्री हो रही है. स्थानीय पुलिस-प्रशासन की मिलीभागत ये गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है. हांलाकि इसी कारोबार में कई पुलिस अधिकारियों पर कई बार कार्रवाई भी हो चुकी है. वहीं, रजौन पुलिस थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने दावा किया कि जल्दी ही बालू माफिया पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : बालू की 4 गुना कीमत चुका रहे लोग, लखीसराय के क्यूल नदी घाट पर लगी रोक हटाने की मांग
रजौन थाना क्षेत्र में दिन के उजाले में हो रहे अवैध बालू खनन पर रोक लगाने में प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रही है. नदियों के किनारे धड़ल्ले से सफेद बालू का खनन किया जाता है. कार्रवाई के नाम पर महज औपचारिकता पूरी की जाती है. हैरानी की बात है कि गोलहु, बिंदी एवं डुमरिया सहित अन्य बालू घाटों से खनन कर अवैध बालू को अजीत नगर पहाड़ के रास्ते से होते हुए पुनसिया और नरिपा सड़क मार्ग के रास्ते भागलपुर- हंसडीहा सड़क मार्ग पर ले जाया जाता है. लेकिन इसे रोकने को लेकर रजौन पुलिस उदासीन बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक प्रत्येक दिन सुबह 7 से 8 के बीच पुनसिया के रास्ते अवैध बालू की खुलेआम ढुलाई की जाती है. जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार इसी बालू माफिया के वाहन से होने वाली दुर्घटना में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. सूत्रों की माने तो पुलिस के सामने से अवैध बालू की ट्रैक्टर पार करती है, लेकिन पुलिस अनदेखा कर देती है. माना जाता है कि इस क्षेत्र में सफेद बालू के अवैध खनन का कारोबार पुलिस व बालू माफिया की मिलीभगत से धड़ल्ले से फल-फूल रहा है.
इस अवैध कारोबार से जहां खनन माफिया मालामाल हो रहे हैं तो वहीं सरकार को हर महीने लाखों के राजस्व की भी हानि हो रही है. दावों के बाद भी इस क्षेत्र में खनन माफियाओं पर अंकुश लग नहीं पा रहा है. रात से लेकर दिनभर इस क्षेत्र में जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली की आवाज मिलती रहती है. बताया जा रहा है स्थानीय पुलिस और बालू माफियाओं की मिलीभगत के खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन करा रहे हैं. हर रोज करीब सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू का उठाव कर पुनसिया, मिर्जापुर चंगेरी एवं नरीपा सड़क मार्ग होकर जा रहे हैं. जिसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया की जल्दी ही बालू माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- खनन विभाग ने बालू कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 4 पोकलेन मशीन जब्त