ETV Bharat / state

बांका: तिलडीहा में 25 हजार पाठा बलि के साथ शांति पूर्वक ढंग से मूर्ति विसर्जन सम्पन्न

बांका के शंभुगज स्थित तिलडीहा मंदिर में हर्षोलास के साथ शारदीय नवरात्र संपन्न हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हजारों की संख्या में पाठाबलि का संकल्प करवाया. वहीं अष्टमी के दिन उत्पन्न हुई भगदड जैसी स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन सम्पन्न करवाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 10:55 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के शंभुगज प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि में पूजा का अनुष्ठान एवं मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिले भर के केंद्र विंदु रहे शक्तिपीठ तिलडीहा दुर्गा मंदिर (Shaktipeeth Teldiha Durga Temple in banka) में 25 हजार से भी अधिक पाठा बलि पड़ा. वहीं करीब पांच हजार बच्चों का मुंडन संस्कार हुआ. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर के प्रांगण में उपस्थित रही.

ये भी पढ़े- बांका के तिलडीहा में बलि के दौरान भगदड़ की स्थिति, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

अधिकारियों ने की पुष्टि: हालांकि मंदिर प्रबंध समितियों एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा जारी किए गए रसीद के अनुसार मात्र 16 हजार के करीब पाठाबलि की बात कही गई है. लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण सैकड़ों ऐसे श्रद्धालु वहां मौजूद थे. जो बिना रसीद के ही पाठाबलि की कतार में लग गए. जिसका संकल्प मंदिर में कराया गया. इसकी पुष्टि बीडीओ प्रभात रंजन और थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने भी किया.

महाअष्टमी की पाठाबलि में मची थी भगदड़: महाअष्टमी के दिन शक्तिपीठ तिलडीहा दुर्गा मंदिर में प्रशासनिक किलाबंदी के बावजूद बलि के दौरान भगदड़ की स्थिति (Idol immersion completed peacefully in banka) उत्पन्न हो गई थी. जिसमें कई श्रद्धालु चोटिल हो गए थे. वहीं कई श्रद्धालुओं का पाठा गुम हो गया था. जिसके बाद सूचना मिलते ही डीएम अंशुल कुमार, एसपी डॉ सत्यप्रकाश मंदिर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर माहौल शांत कराया.

ड्यूटि में तैनात पदाधिकारियों को मिली थी चेतावनी: महाअष्टमी के दिन भगदड़ जेसे हालात के बाद मेला ड्यूटि पर मौजूद पदाधिकारियों से लेकर कर्मियों को चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद सभी पदाधिकारी और कर्मी सख्त हो गए और नवमीं के पाठाबलि से लेकर विसर्जन का काम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया. दरअसल अष्टमी की शाम जल्दी पाठाबलि कराने के लिए कतार में लगने की होड़ के क्रम में भगदड की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिस पर कुछ पुलिस बलों ने लाठी चार्ज शुरू कर दिया था. लाठीचार्ज के बाद मामला और अधिक बढ़ गया था. वही क्षेत्र के शंभूगंज बाजार, गुलनी कुशाहा, गढ़ी मोहनपुर, प्रतापपुर सहित अन्य दुर्गा मंदिरों मे मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बड़ी धूमधाम से की गई. भक्तों द्वारा कलश विसर्जन भी किया गया.

"सभी जगहों पर दुर्गा पूजा शांति पूर्ण संपन्न कराया गया".- पंकज कुमार राउत, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़े- प्रशासनिक रोक के बावजूद तिलडीहा दुर्गा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

बांका: बिहार के बांका जिले के शंभुगज प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि में पूजा का अनुष्ठान एवं मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिले भर के केंद्र विंदु रहे शक्तिपीठ तिलडीहा दुर्गा मंदिर (Shaktipeeth Teldiha Durga Temple in banka) में 25 हजार से भी अधिक पाठा बलि पड़ा. वहीं करीब पांच हजार बच्चों का मुंडन संस्कार हुआ. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर के प्रांगण में उपस्थित रही.

ये भी पढ़े- बांका के तिलडीहा में बलि के दौरान भगदड़ की स्थिति, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

अधिकारियों ने की पुष्टि: हालांकि मंदिर प्रबंध समितियों एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा जारी किए गए रसीद के अनुसार मात्र 16 हजार के करीब पाठाबलि की बात कही गई है. लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण सैकड़ों ऐसे श्रद्धालु वहां मौजूद थे. जो बिना रसीद के ही पाठाबलि की कतार में लग गए. जिसका संकल्प मंदिर में कराया गया. इसकी पुष्टि बीडीओ प्रभात रंजन और थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने भी किया.

महाअष्टमी की पाठाबलि में मची थी भगदड़: महाअष्टमी के दिन शक्तिपीठ तिलडीहा दुर्गा मंदिर में प्रशासनिक किलाबंदी के बावजूद बलि के दौरान भगदड़ की स्थिति (Idol immersion completed peacefully in banka) उत्पन्न हो गई थी. जिसमें कई श्रद्धालु चोटिल हो गए थे. वहीं कई श्रद्धालुओं का पाठा गुम हो गया था. जिसके बाद सूचना मिलते ही डीएम अंशुल कुमार, एसपी डॉ सत्यप्रकाश मंदिर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर माहौल शांत कराया.

ड्यूटि में तैनात पदाधिकारियों को मिली थी चेतावनी: महाअष्टमी के दिन भगदड़ जेसे हालात के बाद मेला ड्यूटि पर मौजूद पदाधिकारियों से लेकर कर्मियों को चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद सभी पदाधिकारी और कर्मी सख्त हो गए और नवमीं के पाठाबलि से लेकर विसर्जन का काम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया. दरअसल अष्टमी की शाम जल्दी पाठाबलि कराने के लिए कतार में लगने की होड़ के क्रम में भगदड की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिस पर कुछ पुलिस बलों ने लाठी चार्ज शुरू कर दिया था. लाठीचार्ज के बाद मामला और अधिक बढ़ गया था. वही क्षेत्र के शंभूगंज बाजार, गुलनी कुशाहा, गढ़ी मोहनपुर, प्रतापपुर सहित अन्य दुर्गा मंदिरों मे मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बड़ी धूमधाम से की गई. भक्तों द्वारा कलश विसर्जन भी किया गया.

"सभी जगहों पर दुर्गा पूजा शांति पूर्ण संपन्न कराया गया".- पंकज कुमार राउत, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़े- प्रशासनिक रोक के बावजूद तिलडीहा दुर्गा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.