ETV Bharat / state

बांका में दम तोड़ रही 'हर घर नल जल' योजना, ग्रामीणों ने की BDO से कनेक्शन दिलाने की मांग

सरकार के जल जीवन मिशन या हर घर जल योजना के तहत देश के सभी घरों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना है. लेकिन कुसुमखड़ गांव में यह योजना फेल होती देखी जा रही है. यहां के ग्रामीण साफ पानी के लिए तरस गए हैं.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:32 AM IST

बांका: 'हर घर नल जल' योजना के लाभ से वंचित कुसुमखड़ गांव के वार्ड संख्या-7 के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन सौंपते हुए जल्द पेयजल मुहैया कराने की मांग की है. वहीं बीडीओ ने ग्रामीणों को सभी प्रकार की समस्या से दूर कर पेयजल मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

कुछ घरों में दिया गया कनेक्शन
अमरपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल का जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर दम तोड़ती नजर आ रही है. कहीं जल है तो नल नहीं और कहीं नल है तो जल नहीं. कुसुमखड़ गांव में पीएचईडी विभाग के माध्यम से गांव के वार्ड संख्या-7 में बोरिंग कर पानी टंकी लगा दिया गया है. लेकिन कुछ घरों में कनेक्शन छोड़कर बाकी घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: रूपेश सिंह हत्याकांड: पत्नी नीतू सिंह ने रोडरेज थ्योरी पर उठाए सवाल

बीडीओ को दिया आवेदन
ग्रामीणों ने बीडीओ राकेश कुमार को लिखित आवेदन देकर अविलंब पेयजल मुहैया कराने के लिए कनेक्शन प्रत्येक घरों में देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड में एक वर्ष पूर्व ही पानी की टंकी बन चुकी है. लेकिन कुछ घरों को ही कनेक्शन दिया गया है. वार्ड के आधे ग्रामीण आज तक स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे हैं. पानी के बिना ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

पेयजल कनेक्शन को लेकर कुसुमखड़ गांव के ग्रामीणों ने आवेदन दिया है. पेयजल को लेकर ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग पर आरोप लगाया है. मामले में बारीकी से जांच कराई जाएगी. अब कुसुमखड़ गांव के एक भी ग्रामीण पेयजल से महरूम नहीं रहेंगे. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही सभी प्रकार की समस्या दूर कर पेयजल मुहैया करा दिया जाएगा. - राकेश कुमार, बीडीओ

बांका: 'हर घर नल जल' योजना के लाभ से वंचित कुसुमखड़ गांव के वार्ड संख्या-7 के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन सौंपते हुए जल्द पेयजल मुहैया कराने की मांग की है. वहीं बीडीओ ने ग्रामीणों को सभी प्रकार की समस्या से दूर कर पेयजल मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

कुछ घरों में दिया गया कनेक्शन
अमरपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल का जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर दम तोड़ती नजर आ रही है. कहीं जल है तो नल नहीं और कहीं नल है तो जल नहीं. कुसुमखड़ गांव में पीएचईडी विभाग के माध्यम से गांव के वार्ड संख्या-7 में बोरिंग कर पानी टंकी लगा दिया गया है. लेकिन कुछ घरों में कनेक्शन छोड़कर बाकी घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: रूपेश सिंह हत्याकांड: पत्नी नीतू सिंह ने रोडरेज थ्योरी पर उठाए सवाल

बीडीओ को दिया आवेदन
ग्रामीणों ने बीडीओ राकेश कुमार को लिखित आवेदन देकर अविलंब पेयजल मुहैया कराने के लिए कनेक्शन प्रत्येक घरों में देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड में एक वर्ष पूर्व ही पानी की टंकी बन चुकी है. लेकिन कुछ घरों को ही कनेक्शन दिया गया है. वार्ड के आधे ग्रामीण आज तक स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे हैं. पानी के बिना ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

पेयजल कनेक्शन को लेकर कुसुमखड़ गांव के ग्रामीणों ने आवेदन दिया है. पेयजल को लेकर ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग पर आरोप लगाया है. मामले में बारीकी से जांच कराई जाएगी. अब कुसुमखड़ गांव के एक भी ग्रामीण पेयजल से महरूम नहीं रहेंगे. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही सभी प्रकार की समस्या दूर कर पेयजल मुहैया करा दिया जाएगा. - राकेश कुमार, बीडीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.