ETV Bharat / state

बांका: विश्व हाथ धुलाई दिवस पर जीविका दीदियों को दिया गया प्रशिक्षण - covid-19 infection prevention

विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर गुरुवार को कटोरिया प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत भेमिया गांव में जीविका दीदियों को सही तरीके से हाथ धुलाई का प्रशिक्षण दिया गया.

banka
बांका
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 8:36 PM IST

बांका (कटोरिया): विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर गुरुवार को कटोरिया प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत भेमिया गांव में जीविका दीदियों को सही तरीके से हाथ धुलाई का प्रशिक्षण दिया गया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक विभूति भूषण, जीविका की सीसी ममता कुमारी और सीएफ रागिनी देवी ने संयुक्त रुप से जीविका दीदियों को साबुन व स्वच्छ पानी से हाथ धुलवाये.

साबुन से करें हाथ की धुलाई
प्रखंड समन्वयक विभूति भूषण ने कहा कि पहले मिट्टी और राख से लोग हाथ की धुलाई करते थे. लेकिन अब वैज्ञानिकों और चिकित्सकों का कहना है कि साबुन से अच्छी तरीका से हाथ धोने पर कोरोना सहित डायरिया और अन्य बीमारियों से बचा जा सकता है. इस क्रम में उन्होंने सही तरीका से हाथ धोने का प्रशिक्षण भी दिया.

निमोनिया और डायरिया का खतरा होगा कम
जीविका की सीएफ रागिनी देवी ने कहा की अच्छी तरह से हाथ की धुलाई कर डायरिया, टायफाइड, हैजा आदि खतरनाक बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है. शौच के बाद और खाने से पहले अच्छी तरीका से बच्चों का हाथ धोने पर निमोनिया और डायरिया के जोखिम को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है.

मतदाताओं को दिलाई शपथ
कार्यक्रम के दौरान उपविकास आयुक्त बांका के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया. मतदान करने को लेकर जीविका दीदियों को शपथ भी दिलाई गई. साथ ही जीविका दीदियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई.

काफी संख्या में जीविका दीदी रही मौजूद
इस मौके पर आजाद जीविका महिला ग्राम संगठन भेमिया की दीदी काफी संख्या में मौजूद थी. कार्यक्रम में मोटीवेटर विकास कुमार यादव, भवानी दास, बुक कीपर कमल यादव, सीएम सुनीता देवी, मुन्नी देवी, जीविका दीदी सुशीला देवी, पिंकी देवी, सोनिया देवी, वीरमा देवी, गुड़िया देवी, रेणु देवी, मुनिया देवी, रिंकू देवी, गीता देवी, रोशनी, कमली देवी आदि मौजूद थी.

बांका (कटोरिया): विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर गुरुवार को कटोरिया प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत भेमिया गांव में जीविका दीदियों को सही तरीके से हाथ धुलाई का प्रशिक्षण दिया गया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक विभूति भूषण, जीविका की सीसी ममता कुमारी और सीएफ रागिनी देवी ने संयुक्त रुप से जीविका दीदियों को साबुन व स्वच्छ पानी से हाथ धुलवाये.

साबुन से करें हाथ की धुलाई
प्रखंड समन्वयक विभूति भूषण ने कहा कि पहले मिट्टी और राख से लोग हाथ की धुलाई करते थे. लेकिन अब वैज्ञानिकों और चिकित्सकों का कहना है कि साबुन से अच्छी तरीका से हाथ धोने पर कोरोना सहित डायरिया और अन्य बीमारियों से बचा जा सकता है. इस क्रम में उन्होंने सही तरीका से हाथ धोने का प्रशिक्षण भी दिया.

निमोनिया और डायरिया का खतरा होगा कम
जीविका की सीएफ रागिनी देवी ने कहा की अच्छी तरह से हाथ की धुलाई कर डायरिया, टायफाइड, हैजा आदि खतरनाक बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है. शौच के बाद और खाने से पहले अच्छी तरीका से बच्चों का हाथ धोने पर निमोनिया और डायरिया के जोखिम को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है.

मतदाताओं को दिलाई शपथ
कार्यक्रम के दौरान उपविकास आयुक्त बांका के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया. मतदान करने को लेकर जीविका दीदियों को शपथ भी दिलाई गई. साथ ही जीविका दीदियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई.

काफी संख्या में जीविका दीदी रही मौजूद
इस मौके पर आजाद जीविका महिला ग्राम संगठन भेमिया की दीदी काफी संख्या में मौजूद थी. कार्यक्रम में मोटीवेटर विकास कुमार यादव, भवानी दास, बुक कीपर कमल यादव, सीएम सुनीता देवी, मुन्नी देवी, जीविका दीदी सुशीला देवी, पिंकी देवी, सोनिया देवी, वीरमा देवी, गुड़िया देवी, रेणु देवी, मुनिया देवी, रिंकू देवी, गीता देवी, रोशनी, कमली देवी आदि मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.