बांका: अमरपुर थाने में तैनात दारोगा छोटू कुमार की शादी कहीं और होने वाली थी. इसकी सूचना जैसे ही उसकी प्रेमिका तक पहुंची. उसने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई. एसपी के सख्त रुख के चलते दारोगा को अपने ही थाने में प्रेमिका से विवाह करना पड़ा.
ऐसे हुआ विवाह
एक दारोगा ने बताया कि छोटू कुमार की प्रेमिका शेखपुरा में एक किराए के मकान में रहती थी. 4 साल पहले वहीं से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. लेकिन एक दिन जब इस बात की जानकारी उसकी प्रेमिका को मिली कि, दारोगा छोटू कुमार के परिजन उसकी शादी कहीं और करने वाले हैं, तो प्रेमिका ने ऐसा साहसिक कदम उठाया जिससे उसकी शादी थाने में झटपट हो गई.
एसपी की सख्ती से हुई शादी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने प्रेमिका की शिकायत को गंभीरता से लिया. उन्होंने दारोगा छोटू कुमार से साफ-साफ कह दिया कि उसे जेल जाना है या शादी करनी है? एसपी के सख्त रुख के चलते दारोगा शादी के लिए तैयार हो गया.
थाने के मंदिर में 7-फेरे
शनिवार शाम को थाना परिसर के हनुमान मंदिर में दोनों ने विधि-विधान के साथ, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच, भगवान को साक्षी मानकर विवाह कर लिया. शादी को लेकर थाना परिसर में उत्सव का माहौल दिनभर रहा. पुलिस वालों ने मिठाई खिलाकर सबका मुंह मीठा भी कराया.
पुलिसकर्मी बने बाराती
विवाह के बाद बाराती बने पुलिसवालों ने दूल्हा और दुल्हन के साथ फोटो खिंचाई. पुलिस इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, दारोगा विजय शंकर सिंह, राजेश सिंह, सहित थाना में पदस्थापित अन्य दारोगा और चौकीदार इस दौरान मौजूद रहे.