ETV Bharat / state

बांका: प्रेमी से बात करते पकड़ी गई प्रेमिका, फांसी लगाकर की आत्महत्या - girlfriend caught talking to lover

बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका अपने प्रेमी से बात करते हुए पकड़े जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
प्रेमी से बात करते पकड़ी गई प्रेमिका, फांसी लगाकर किया आत्महत्या.
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:23 PM IST

बांका: जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत कलोथर गांव में एक प्रेमिका ने सिर्फ इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी नानी ने उसे प्रेमी से बात करते देख लिया था और उसका मोबाइल जब्त कर लिया था. सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राजेश कुमार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रेमी दिवाकर राय ग्राम कलोथर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रहे हैं. मृतका कटोरिया थाना के चौकीदार बंगाली तांती की नाबालिक पोती बताई जा रही है.

प्रेमी को किया गया है गिरफ्तार

पुलिस ने प्रेमी द्वारा प्रेमिका को दिए गए मोबाइल और लव लेटर भी बरामद किया है. थाना क्षेत्र के भोरसार भेलवा पंचायत अंतर्गत कलोथर गांव में अपने नाना के घर रहकर 15 वर्षीय अंजली कुमारी पढ़ाई करती थी. इसी वर्ष उसने मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास किया था.

फांसी लगाकर छात्रा ने अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त

घटना के दिन करीब 12 बजे दिन में प्रेमी दिवाकर द्वारा दिए गए मोबाइल पर ही बारिश के बीच भींग कर बात कर रही थी. तभी नानी ने उसे देख लिया. नानी को देखते ही मोबाइल जमीन पर गिर गया, जिसे नानी ने अपने पास रख लिया. उसके बाद नानी बहियार घास काटने चली गई, तभी छात्रा अंजलि ने कमरे में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

कई वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देवघर रेफर कर दिया, लेकिन देवघर ले जाने के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. गिरफ्तार दिवाकर राय ने बताया कि उसने इसी बर्ष इंटर परीक्षा पास किया है और अंजली के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बांका: जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत कलोथर गांव में एक प्रेमिका ने सिर्फ इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी नानी ने उसे प्रेमी से बात करते देख लिया था और उसका मोबाइल जब्त कर लिया था. सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राजेश कुमार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रेमी दिवाकर राय ग्राम कलोथर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रहे हैं. मृतका कटोरिया थाना के चौकीदार बंगाली तांती की नाबालिक पोती बताई जा रही है.

प्रेमी को किया गया है गिरफ्तार

पुलिस ने प्रेमी द्वारा प्रेमिका को दिए गए मोबाइल और लव लेटर भी बरामद किया है. थाना क्षेत्र के भोरसार भेलवा पंचायत अंतर्गत कलोथर गांव में अपने नाना के घर रहकर 15 वर्षीय अंजली कुमारी पढ़ाई करती थी. इसी वर्ष उसने मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास किया था.

फांसी लगाकर छात्रा ने अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त

घटना के दिन करीब 12 बजे दिन में प्रेमी दिवाकर द्वारा दिए गए मोबाइल पर ही बारिश के बीच भींग कर बात कर रही थी. तभी नानी ने उसे देख लिया. नानी को देखते ही मोबाइल जमीन पर गिर गया, जिसे नानी ने अपने पास रख लिया. उसके बाद नानी बहियार घास काटने चली गई, तभी छात्रा अंजलि ने कमरे में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

कई वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देवघर रेफर कर दिया, लेकिन देवघर ले जाने के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. गिरफ्तार दिवाकर राय ने बताया कि उसने इसी बर्ष इंटर परीक्षा पास किया है और अंजली के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.