बांका(कटोरिया): आगामी 17 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाले 'आयुष्मान पखवारा' कार्यक्रम के तहत लाभुकों का नि:शुल्क 'गोल्डन कार्ड' बनाया जाएगा. प्रखंड के सभी पंचायतों में वार्ड में आयोजित शिविर में यह अभियान चलेगा. रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक रीतम और तकनीकी सहायक रवि कुमार झा ने संयुक्त रुप से वार्ड सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
ये भी पढ़ें...बिहार में नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म फिर हत्या, आरोपी के घर के पास मिली लाश
17 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा पखवारा
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 1.09 करोड़ पात्र लाभार्थी परिवार में से जिन्हें ई-कार्ड यानि गोल्डन कार्ड प्राप्त नहीं है, उन्हें गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा 'आयुष्मान' पखवारा का आयोजन 17 फरवरी से 3 मार्च तक किया जाएगा. गोल्डन कार्ड निर्माण के विशेष अभियान के तहत पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित होगा. जिसमें पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायकों द्वारा पात्र लाभार्थी का नि:शुल्क गोल्डन कार्ड निर्माण एवं वितरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें...बोले CM नीतीश- बिहार से संबंधित मुद्दों पर PM से हुई बात, हर संभव मदद का मिला आश्वासन
कर्मी और वार्ड सदस्य रहे मौजूद
इस मौके पर अकाउंटेंट प्रेरित, अभिलाषा भारती, पवन कुमार पांडेय, कार्यपालक सहायक वरुण कुमार, राजू गुप्ता, प्रखंड कर्मी बाल्मीकि रजक, वार्ड सदस्य लाखो केवट, पूनम सोनी, कुतुबुद्दीन अंसारी, श्यामा देवी, विभीषण प्रसाद, बासुदेव साह, महेंद्र टुडू, वेटका मुर्मू, कामदेव दास, नारायण यादव, संजय शर्मा, बालेश्वर यादव आदि मौजूद थे.